Type Here to Get Search Results !

IAS संतोष वर्मा पर FIR एवं कठोर कार्रवाई की मांग

 बकस्वाहा में सर्व ब्राह्मण समाज के आवाहन पर सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन




बकस्वाहा। आज बकस्वाहा नगर में ब्राह्मण समाज ने सर्व सवर्ण समाज के साथ संयुक्त रूप से IAS संतोष वर्मा के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन एकत्र हुए और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन तहसीलदार भरत पांडे को सौंपा। तहसीलदार ने ज्ञापन को आगे की कार्रवाई के लिए भेजने का आश्वासन दिया।


ज्ञापन में मांग की गई कि IAS संतोष वर्मा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए तथा उनका IAS अवॉर्ड तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।

गौरतलब है कि अजाक्स प्रदेश अध्यक्ष व IAS संतोष वर्मा द्वारा हाल ही में ब्राह्मण बेटियों के संबंध में कथित रूप से आपत्तिजनक एवं विवादित टिप्पणी की गई थी, जिसके बाद प्रदेशभर में ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं।


इसी क्रम में सोमवार को बकस्वाहा में ब्राह्मण एवं सर्व सवर्ण समाज ने बिहारी जी मंदिर से तहसील कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के पश्चात प्रदर्शनकारियों ने बकस्वाहा थाना पहुंचकर FIR दर्ज करने की मांग भी की।


विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

ब्राह्मण समाज अध्यक्ष रघुवीर श्रीधर, रमेश बिल्थरे जमींदार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मोती यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप खरे ‘लल्ला’, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि बृजगोपाल सोनी, आनंद परासर, ब्रजेश बिल्थरे, अभय फट्टा, मनोज शर्मा, राकेश तिवारी, राजकिशोर तिवारी, बलभद्र राय, मुकेश रावत, अरविंद तिवारी, नीरज तिवारी, विनोद तिवारी, अनिल सोनी, बृजभूषण दुबे, दीपू द्विवेदी, कैलाश पांडे, राजेंद्र उपाध्याय, कपिल तिवारी, राजू दुबे, राव साहब परमार, विजय तिवारी, मुकेश बिल्थरे, विपिन बिल्थरे,देवकीनंदन गंधर्व, जतिन राय सहित अनेक समाजजन मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.