Type Here to Get Search Results !

शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा में प्रतियोगिता का आयोजन Govt college buxwaha district chhatarpur branch of maharaja chhatraaal university

शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा में  प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए 


शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भोपाल शाखा* के सहयोग से एक दिवसीय मानक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्ता मानकों, उपभोक्ता अधिकारों और BIS की भूमिका के प्रति जागरूक करना था। प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय के 20 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी को विभिन्न चरणों में विभाजित किया गया था—सामान्य ज्ञान, ISI चिह्न की पहचान, त्वरित प्रश्नोत्तर और ऑडियो-विजुअल राउंड, जिससे यह प्रतियोगिता न केवल ज्ञानवर्धक बल्कि मनोरंजक भी बनी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य  डॉ. पुष्पा सामवेदी ने मानकों की जीवन में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से जिम्मेदार उपभोक्ता बनने की अपील की।


सहायक प्राध्यापक शिवम शुक्ला ने “स्टैंडर्ड्स क्लब” की जानकारी देते हुए बताया कि यह पहल युवाओं में गुणवत्ता के प्रति सजगता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।कड़े मुकाबले के बाद उर्मिला राय (बीएससी तृतीय वर्ष) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹1000/- नगद पुरस्कार जीता। उर्मिला वर्मा (बीएससी द्वितीय वर्ष)उपविजेता रहीं जिन्हें ₹750/- प्रदान किए गए। नीता लोधी (बीएससी चतुर्थ वर्ष)व मुस्कान चढ़ार (बीएससी तृतीय वर्ष)ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया और ₹500/- साझा किया। नवप्रवेशित छात्र महेन्द्र सिंह परिहार (बीएससी प्रथम वर्ष) को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ और ₹250/- पुरस्कार स्वरूप दिए गए। सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश कुमार पटेल ने BIS भोपाल के सहयोग और महाविद्यालय परिवार के उत्साहपूर्ण योगदान के लिए आभार प्रकट किया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया, जिससे महाविद्यालय परिसर में देशभक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम देखने को मिला।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. मनोज कुमार चौरसिया, श्रद्धा राठौड़, डॉ. प्रदीप कुमार अहिरवाल, अवधेश प्रताप सिंह, अंकुश जैन, डॉ. अशोक कुमार मिश्रा, रामप्रकाश कुशवाहा, डॉ. योगेन्द्र नाथ चौरयाल, नृपत सिंह, नारायण सिंह बहादुर सिंह ठाकुर मुकेश बिल्थरे शैलेन्द्र सिंह परिहार भरत यादव  सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम ने यह संदेश दिया—गुणवत्ता सबकी जिम्मेदारी है।

संवाददाता:-प्रिंस तिवारी 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.