*भावांतर योजना में प्रथम दृष्टया अनियमितता पाए जाने पर सहायक उप निरीक्षक पर कार्यवाही।*
---
संयुक्त संचालक संभाग सागर के निर्देशन में संभागीय जाँच दल ने दिनांक 03-12-25 को कृषि उपज मंडी समिति बकस्वाहा का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दरम्यान भावांतर योजना में अनियमितता पायी गयी गयी.
एवं भावांतर भुगतान योजना में अनियमितता पाए जाने पर संयुक्त संचालक सागर संभाग आर पी चक्रवर्ती द्वारा बकस्वाहा में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक परसादी अहिरवार पर कार्यवाही करते हुए सचिव कृषि उपज मंडी समिति छतरपुर के अधीन कार्य करने हेतु आदेशित करते हुए तत्काल प्रभाव से भारमुक्त किया।




H na jkannn