Type Here to Get Search Results !

🔴 chhatarpur news live |• धरने पर बैठे किसानो के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण



धरने पर बैठे किसानो के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण,  कार्यवाही की मांग को लेकर SP को सौंपा ज्ञापन!!





न्याय मांगने पर पुलिस से पिटवाती है शिवराज सरकार : अमित भटनागर।


प्रशासन जहां प्रताड़ना की हद हद पार कर रहा है, पीड़ित भी आंदोलन से हटने का नाम नहीं ले रहे।

प्रतिनिधि | प्रिंस तिवारी 


छतरपुर// केन बेतवा प्रभावितों द्वारा पिछले 8 दिनों से धरना व पांच दिनों से आमरण अनशन किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने अपनी जायज मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है गत रात्रि प्रदर्शनकारियों के धरने को समाप्त कराने के उद्देश्य से आधी रात 1 बजे को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई थी जिसको लेकर आज समाजिक कार्यकर्ता अमित भटनागर के नेतृत्व में सभी प्रदर्शनकारी किसानों आदिवासियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय छतरपुर पहुंचकर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने गंदी गालियां देने उनकी साड़ी और ब्लाउज खींचने मंगलसूत्र, नाक की कील आदि सामग्री सहित टेंट, गद्दे, माइक सिस्टम, राशन सामग्री कपड़े पैसे के लूट जैसे आरोप भी लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि 24 घंटे के अंदर दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है तो प्रदर्शनकारी कड़ा कदम उठाएंगे। इस दौरान आंदोलनकारियो ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है

बिजावर विधायक की भूमिका पर उठे सबाल


पीड़ितों ने बिजावर भाजपा विधायक राजेश बब्लू शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजावर विधायक के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक ओर अपने आप को किसान पुत्र कहते हैं दूसरी ओर उनकी पुलिस किसानों के उपर लाठियां बरसाने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में किसान आदिवासी पुरुष और महिलाएं मौजूद रहे।

ये रहे शामिल

सामाजिक कार्यकर्ता व आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर, पार्षद दिव्या अहिरवार, खरयानी से सरपंच रतिराम अहिरवार,पलकौहा से पूर्व सरपंच चूरा अहिरवार, उप सरपंच मुना नत्थू रैकवार, राईपुरा से सरपंच निलेश प्यासी, नरहौली कतरा से जनपद सदस्य भगवानदास गौंड, ग्यासी रैकवार पल्कोहॉ, प्यारे लाल आदिवासी, मिलन आदिवासी मेनारी, उत्तम गौड़ नरोली, कमल रैकवार पल्कोहॉ, महेश विष्वकर्मा पल्कोहॉ, शंकु रैकवार पल्कोहॉ, परम लाल आदिवासी ढोडन, ब्रजलाल शौर नेगुवा, ठक्कू विष्वकर्मा पल्कोहॉ, बृन्दावन पाल पल्कोहॉ, दशरथ रैकवार पल्कोहॉ, ब्रजेश गुप्ता, पल्कोहॉ, तारा बाई अहिरवार, जनका अहिरवार, सुन्नी बाई, कुसुम अहिरवार, गुड्डी अहिरवार, हल्की बाई अहिरवार, राजकुमारी अहिरवार, पाना बंसल, सुरजी बंसल, प्यारी बाई अहिरवार सहित सैकड़ों प्रभावित सहभागी रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.