Type Here to Get Search Results !

जलकर वृद्धि के खिलाफ आप ने जंगी प्रदर्शन कर किया न.प. का घेराव।


बिजावर जैसे प्राकृतिक सुंदर नगर को कचरा घर नहीं बनने देंगे : अमित भटनागर


नप के भ्र्ष्टाचार व मनमानी के खिलाफ छठवें दिन भी जारी रहा आप पार्षद का आमरण अनशन।

संवाददाता : प्रिंस तिवारी 



बिजवार, छतरपुर// विजावर नगर परिषद द्वारा सम्पात्तिकर में अप्रत्याशित वृद्धि, जल कर में 60 रुपये से सीधे 216 रुपये, 360 प्रतिशत की वृद्धि करने, बिजावर जैसे प्राकृतिक सुंदर नगर को कचरा घर बनाने और फौती नामांतरण हो या कोई भी काम हो परिषद के कर्मचारियों पर खुलेआम घूस मांगने के आरोप लागते हुए आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश सचिव अमित भटनागर व लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा के नेतृत्व में जनसभा व आक्रोश रैली निकालकर नगर परिषद का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।


प्रशासन का अलोकतांत्रिक चेहरा 

 प्रदर्शन के दौरान नगर परिषद और बिजावर प्रशासन का बड़ा ही अलोकतांत्रिक चेहरा सामने आया। सबको सूचना होने के बाद भी कोई भी कर्मचारी नगर परिषद कार्यालय में मौजूद नहीं था, नगर परिषद कार्यालय में लगभग ताला सा लगा होने की स्थिति थी और कोई भी कर्मचारी बाहर नहीं निकला। 

 


आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की शिवराज सरकार का असली चेहरा विजावर की जनता के सामने उजागर हो गया, आम आदमी पार्टी इस चेहरे को पूरे प्रदेश की जनता के सामने लाएगी। गौरतलब है कि उक्त समस्याओं को लेकर आप पार्षद दिव्या अहिरवार और रामपाल शर्मा का 05 अप्रैल से नगर परिषद के सामने आमरण अनशन चल रहा है। दिव्या अहिरवार के अनशन का छठवां दिन है तो रामपाल शर्मा के अनशन का चौथा दिन है। दिव्या के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ रही  है वहीं प्रशासन द्वारा जानकारियों का एक भी दिन डाक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया गया है। पार्षदों का आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी रहा। प्रदेश सचिव अमित भटनागर के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी इस पूरे आमरण अनशन पर नजर बनाए हुए हैं और आम आदमी पार्टी की तरफ से सरकार को पहले ही चेतावनी दी जा चुकी है कि 9 तारीख तक यदि सरकार ने अनशनकारियों की मांगे नहीं मानी और अपने असंवेदनशील रवैया से बाज नहीं आई तो 10 तारीख को आम आदमी पार्टी द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार आम आदमी पार्टी द्वारा विजावर बस स्टैंड पर जनसभा कर नगर के प्रमुख मार्गों पर जोरदार नारेबाजी के साथ आक्रोश रैली निकाल नगर परिषद का घेराव कर जोरदार हंगामा किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव अमित भटनागर, टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी दिलीप शर्मा बड़े किसान, टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र जैन क्रन्तिकारी, पार्षद दिव्या अहिरवार, पार्षद रामपाल शर्मा, प्रशांत शर्मा, राहुल अहिरवार ने भाजपा की शिवराज सरकार को असंवेदनशील बताते हुए आम सभा के माध्यम से जोरदार हमला बोला। 


ये रहे शामिल 



 रामलाल गौतम, प्रदीप पाठक, महेंद्र चौबे, सीलोन से सरपंच हरिराम रैकवार, कुपिया के पूर्व सरपंच बहादुर आदिवासी, पूरन राजपूत, गोलू राजा परमार, मनोज अहिरवार, लोकनाथ अहिरवार, बाबू लाल, शंकर सिंह परमार, हिसाबी राजपूत, तुलसी पटेल, भगतराम तिवारी, देवीदीन कुशवाहा, पूरन राजपूत, रामप्रसाद पटेल, बालक दास पटेल,बड़े राजा, संजू यादव, हरि अहिरवार, बिरजेंद सिंह, सरमन पटेल, भूमानी पटेल, हरिदास अहिरवार, ग्याप्रसाद पटेल, गोविंद तिवारी, देवीदीन कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, श्याम लाल, राजाराम राजपूत, अंकित राजपूत,पालक पटेल,नीरज प्रजापति, सुरेश कुशवाहा, कमलेश पटेल, जबिद खान, दलुवा आदिबासी, कमलेश आदिवासी, मोहन अहिरवार, रामगोपाल पाल, तीरथ पटेल, नोने लाल पटेल, रामपाल अहिरवार,गोपाल अहिरवार, नारायण दास पटेल, राजू अहिरवार, देविन्द आदिवासी, उषा अहिरवार, गोरी बाई, नुनिया बाई, गेंदा बाई,प्यारी बाई, लछमी, अनीता, हीरा, नन्नी बाई, तीजा, नरबद बाई सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ता व आम नागरिक सहभागी हुए।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.