पड़रिया धाम में मनाया जाएगा महंत श्री श्री 108 श्री किशोर दास जू महाराज का अवतरण दिवस
*वृंदावन धाम की तरह सजेगा बिहारी जी का फूल बंगला*
*संवाददाता | प्रिंस तिवारी*
बकस्वाहा | ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक स्थित सिद्घ क्षेत्र पड़रिया धाम में वृन्दावन धाम के महंत श्री श्री 108 श्री किशोर दास महाराज का अवतरण दिवस 22 मई को बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां श्रद्धालुओ द्वारा जोरो से की जा रही है। इस अवसर पर " पड़रिया " धाम के बांके बिहारी मंदिर को वृंदावन धाम की तरह फूलों से सजाया जाएगा है जिसके लिए भारी मात्रा में फूल मंगवाए गए है । इस अवसर पर आसपास के समूचे क्षेत्र से भक्त और श्रद्घालु महाराज श्री का आशीर्वाद लेने पहुंचते है। सोमवार को होने बाले इस कार्यक्रम को लेकर पड़रिया धाम के भक्तों में खुशी की एक अनोखी लहर देखी जा रही है ।
*छत्रसाल महाराज पहुंचते थे बिहारी जी के दर्शन को*
पड़रिया धाम मंदिर का अपना एक प्राचीन इतिहास है। पड़रिया धाम में स्थित बांके बिहारी मंदिर करीब 300 साल पुराना है। रियासती समय में " पड़रिया धाम " पन्ना रियासत के अन्तर्गत आता था , जहां बुन्देलखंड के राजा छत्रसाल श्री श्री बांके बिहारी जू के दर्शन करने आते थे।यह प्राचीन मंदिर वृंदावन ठाकुर श्री श्री 1008 श्री गोरे लाल जी की शाखा से जुड़ा हुआ है। समय-समय पर महंत श्री श्री 108 श्री किशोर दास जू महाराज वृंदावन से पड़रिया धाम में आते है तथा धाम में मौजूद गौशाला में भी गौसेवा को समय देते है।
H na jkannn