*बक्सवाहा तहसील के पटवारियों का कलेक्टर के नाम ज्ञापन*
संवाददाता | बक्सवाहा
बक्सवाहा में मध्य प्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले मंगलवार दोपहर को बक्सवाहा तहसील अंतर्गत पदस्थ पटवारियों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार भरत पांडेय को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में 20 दिन पूर्व पटवारी संघ द्वारा प्रदेश भर में सौंपे गए ज्ञापन का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि पूर्व दिनांक 04/05/23 को सीएम के नाम सौंपा गया ज्ञापन " समान कार्य पर समान वेतन " तथा पटवारियों को राजस्व सीमांकन सम्बंधी कार्यों में हो रही समस्याओं के संबंध में था ।
20 दिन पूर्व सौंपे इस ज्ञापन में पटवारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि प्रशासन उनकी समस्याओं पर विचार नही करता है तो वे सीमांकन आदि कार्य नही करेगे जिसके बाद विभिन्न जिलों में काम न करने पर कलेक्टरों के द्वारा सम्बन्धित पटवारियों पर निलंबन संबंधी कार्यवाही की गई थी ।
*सामूहिक अवकाश पर जाएंगे सभी पटवारी*
पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष सत्यपाल रजक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विगत दिनों सिंगरोली जिले में पटवारियो के ऊपर हुई कार्यवाही को प्रशासन वापिस ले अन्यथा पटवारी संघ के निर्देशानुसार हम सभी पटवारी सामूहिक अवकाश पर जाएंगे ।
*समान काम सामन वेतन है पटवारी संघ की मांग*
पटवारी संघ की मांग है कि प्रदेश में नियमित राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी के पद को समान मानते हुए पटवारियों को समान कार्य समान वेतन की धारणा के तहत 2800 की पे ग्रेड का वेतनमान दिया जाए।
H na jkannn