नगर के बीचो बीच हर्दय स्थल पर बनेगा सर्व सुविधा युक्त भवन|
84.25 लाख की लागत से नगर परिषद करायेगी निर्माण ।
Representative | Buxwaha
बक्सवाहा | निर्माण स्थल वार्ड नं 12
वार्ड नं. 12 बुधवारा बाजार में 84.25 लाख की लागत से बनाया जायेगा समाज भवन
बकस्वाहा में विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी द्वारा अध्यक्ष नगर परिषद बकस्वाहा की अध्यक्षता में वार्ड कं्र. 12 बुधवारा बाजार में समाज भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन दिनांक ..11-02-23. को किया गया किया।
उपयंत्री शोभित ने बताया •
उपयंत्री शोभित कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुये बताया की यह समाज भवन सर्वसुविधा युक्त बनेगा जिसमें शादी समारोह एवं कार्यक्रमों के लिए हाॅल कमरे एवं शौचालयों व पेशाब घर की समूचित व्यवस्था रहेगी एवं पानी की पूर्ती हेतु ट्युब बैल खनन कार्य भी किया जायेगा उक्त समाज भवन बनाये जाने का मुख्य उद्देश यह है कि लोगो को शादी समाहरो एवं अन्य कार्यक्रम करनें हेतु समस्या का सामना न करना पड़े पहले यहां पर खण्डर पुराना थाना हुआ करता था जो कभी भी गिर सकता था जिस कारण खण्डर को जोडकर समलती करण करवाया गया एवं समाज भवन निर्माण की रूपरेखा तैयार कर कार्यवाही की गई यह समाज भवन नगर के बीचोंबीच बनेगा जिससे नगर के लोगो को आने जाने में आसानी रहेगी नगर के लोगो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये ही इस समाज भवन का निर्माण कराया जा रहा है यह नगर के लिये एक बहुत महत्तपूर्ण देन है।
दो मंजिला बनेगा : भवन
यह भवन दो मंजिला बनया जायेगा जिसमे नीचे बारह कमारो का निर्माण किया जायेगा और उपरी मंजिल मे एक बडा हाल बनाया जायेगा जो की लोगो को शादी समराहो मे काम आयेगा। विल्डिग के पीछे का हिस्सा प्राथमिक शाला को उपयोग मे दिया जायेगा |
H na jkannn