Type Here to Get Search Results !

Buxwaha | Inauguration of seven day special camp of NSS in village Jujharpura.

 एन ०एस ०एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का गोदग्राम जुझारपुरा में शुभारंभ |

बक्सवाहा । संवाददाता 

जुझारपुरा में लगा एनएसएस कैंप 


गुरुवार को शासकीय महाविद्यालय बक्सवाहा की एन . एस .एस इकाई के द्वारा विकासखंड बक्सवाहा के ग्राम जुझारपुरा में विशेष सामुदायिक जुड़ाव शिविर  का आयोजन किया गया ।



शिविर का उद्घाटन जुझारपुर सरपंच राखबाई आदिवासी  ने  किया व अतिथि के रूप में जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोपाल सिंह लोधी उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना बक्सवाहा के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह  ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत जुझारपुरा को राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के तहत गोद लिया गया है अतः यहां 7 दिनों तक विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जायेगे ।


*शिक्षा , स्वास्थ्य , स्वच्छता हेतु चलाए जायेगे अभियान ।


इस सात दिवसीय विशेष शिविर में  शिविरार्थियो को सामुदायिक जुडाव एवं समाज सेवा के लिये उत्प्रेरित किया जायेगा।    इस शिविर के माध्यम से रा .से .यो के स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा आगामी एक हफ्ते तक जुझारपुरा ग्राम पंचायत एवं इसके आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता, साक्षरता एवं शासकीय योजनाओं से संबंधित जनजागरूकता  अभियान चलाये जायेगे।


 कार्यक्रम अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शिविर के माध्यम से गाँव में विशेष स्वच्छता एवं साफ-सफाई अभियान का भी आयोजन किया जायेगा। 



महिलाओं के लिए विशेष  स्वास्थ्य जागरूकता  कार्यक्रम होगा :


इस सात दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय की एनएसएस छात्रा इकाई ने भी भाग लिया है और आगामी सात दिवसीय कार्यक्रम में एनएसएस   छात्रा इकाई  महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उन्हें एनीमिया , समुचित पोषण  आदि स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी प्रदान करेगी 

 ।


शिविर के उद्घाटन सत्र के दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक ,  एन .एस .एस के स्वयंसेवियो के साथ  बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.