किसानों के नाम पर फर्जी केसीसी बनाकर हो रहा लाखों का घोटाला
--------------------------------------------------------------------
बक्स्वाहा । फर्जी केसीसी बनाकर लाखों रूपए हड़पने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से हुए इस घोटाले की जांच भी लेकिन दोषियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे उनके हौसले बुलंद हैं। हाल ही में एक मामला सेवा सहकारी समिति सुनवाहा का सामने आया है जहां समिति प्रबंधक ने फर्जी ढंग से क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों रूपए आहरण कर लिए। पीड़ित किसान ने कलेक्टर से शिकायत की है। जानकारी के मुताबिक बक्स्वाहा तहसील के ग्राम किशनपुरा निवासी रघुवीर सिंह लोधी के खाता क्रमांक 152000655452 पर फर्जी तरीके से किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर 27300/- रुपए का अवैध आहरण कर लिया गया। वहीं पाली निवासी मंगल सिंह लोधी के खाता क्रमांक 152000873082 पर भी फर्जी किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर 9000/- रुपए का अवैध आहरण कर लिया गया। किसानों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है ऐसे में सहकारी समिति द्वारा किए गए फर्जीवाड़े से किसान खासे परेशान है। उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी लेने किसान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बकस्वाहा पहुंचे जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई ऐसे में किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर को उक्त फर्जीवाड़े की जानकारी देते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमे मामले की जांच कराते हुए दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही वही कलेक्टर द्वारा जल्द ही मामले की जांच करने और किसानों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया।
पूर्व में भी करोड़ों के हो चुके घोटालेः
सहकारी समितियों द्वारा किसानों के साथ ठगी का ये पहला मामला नहीं है पूर्व में भी दुग्ध समितियों के नाम पर फर्जी तरीके से लाखो रुपए का गमन हो चुका है। वहीं पिछले वर्ष एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आईसीडीपी) के अंतर्गत एक करोड़ तीस लाख रुपए के घोटाले का मामला उजागर हुआ था जिसमें जिला
सहकारी केन्द्रीय बैंक बकस्वाहा के शाखा T प्रबंधक रविशंकर गोस्वामी पर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। रविशंकर गोस्वामी बकस्वाहा शाखा में पिछले 6 वर्ष से पदस्थ है। 6 वर्ष के कार्यकाल में 5 बार ट्रांसफर और एक बार सस्पेंड होने के बाद भी बकस्वाहा शाखा में - पदस्थ होकर उनके संरक्षण में समितियां किसानों के साथ ठगी कर रही हैं।


H na jkannn