विस्थापन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को मिला भू प्लॉट ।
संवाददाता | बक्सवाहा
![]() |
बक्सवाहा | वार्ड क्रमांक 03 में दिए भू - प्लॉट |
बक्सवाहा नगर में वार्ड क्रमांक 02 में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल परिसर पर प्रस्तावित रानी अवंतीबाई खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है इसी स्टेडियम पर करीब 15 से 20 परिवार झुग्गी झोपड़ी बनाकर पिछले कई सालो से निवास कर रहे हैं । इन परिवारों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है तथा दैनिक मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है ।
स्टेडियम की बाउंड्री वॉल बनने से इन परिवारों की झुग्गी झोपड़ियां बाउंड्री वॉल के अंदर आ गई हैं। इसी कारण ये लोग विस्थापन की मांग करते हुए कई दिनों से तहसील परिसर के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे थे ।
विस्थापन हेतु इन लोगो द्वारा दरकास लगाकर ऑनलाइन - ऑफलाइन होने वाली प्रक्रिया को पूर्ण किया गया । प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद11 लोगो को विस्थापित किया जाना तय हुआ था ।
सोमवार को तहसीलदार श्याम चरण चौबे , सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी के साथ तहसील , नगरपरिषद के अमले ने वार्ड क्रमांक 03 में 11 लोगो को प्रति व्यक्ति 25× 20 फीट की 500 वर्ग फीट जगह प्रदान की । जिससे सभी 11 लोगो ने तहसीलदार , सीएमओ के माध्यम से शासन प्रशासन को धन्यवाद दिया ।
*इनका कहना -
एक्सीलेंस विद्यालय के पास बनने बाले खेल स्टेडियम में 11 लोगो की जगह फस रही थी अतः आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण करने बाद 11 लोगो को विस्थापित किया गया है ।
H na jkannn