Type Here to Get Search Results !

Buxwaha |Special camps of Ladli Vahana Yojana organized in 15 wards of the city.

 नगर के 15 वार्डो में लगाए गए लाडली बहना योजना के विशेष शिविर |

संवाददाता |• प्रिंस तिवारी 



 बक्सवाहा के 15 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर प्रशासन  के निर्देशानुसार लाडली वहना योजना के आवेदन फार्म भरे जाने हेतु नगर परिषद द्वारा  विशेष शिविर आयोजित किए गए ।


शिविर  का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया तथा यह  शाम 6:30 तक  चला |  नगर परिषद  के द्वारा , योजनान्तर्गत  फॉर्म  भरवाने पहुंची महिलाओं के लिए  स्वच्छ  पेयजल , छाया आदि सुविधाओं की व्यवस्था की गई ।



सीएमओ श्याम सुंदर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि  आज शिविर का पहला दिन था और सर्वर डाउन होने के कारण ऑफलाइन फॉर्म भरवाए गए तथा सर्वर ठीक होने पर ऑनलाइन होने बाली प्रक्रिया को भी  पूरा किया जाएगा ।



सीएमओ के द्वारा बताया गया कि  शिविरो में  अनुमानतः  400 से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए है तथा  इन पर आगे की प्रक्रिया की जाएगी ।


इस विशेष शिविर में नगर परिषद के अमले के साथ - साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं और  नगर के समाजसेवियों का भी सहयोग प्राप्त हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.