नगर में मनाया गया राजा राम का जन्मोत्सव ।
प्रमुख मार्गो से निकली भव्य शोभायात्रा ।
संवाददाता | प्रिंस तिवारी
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र भगवान के जन्मोत्सव को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है भगवान राम करोड़ लोगों के आराध्य हैं और करोड़ों लोगों के श्रद्धेय है । चैत्र नवरात्रि के नवमी के दिन भगवान राम के जन्म को मनाया जाता है ।
नगर बक्सवाहा में भी पिछले कई वर्षों की परम्परा के अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री राम जन्म को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नगर के कुड़ेरिया मंदिर प्रागंण में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए । कुड़ेरिया मंदिर से प्रारंभ करके भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा पूरे गाजे - बाजे डीजे के साथ संपूर्ण नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई - जो बुधवारा बाजार , बड़ा बाज़ार , बस स्टैंड , जनकपुर , आदि प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली । जय श्री राम के जयकारे के साथ पूरा नगर सराबोर रहा । जगह - जगह यात्रा में सम्मिलित धर्म प्रेमियों का स्वागत किया गया । नगर से होते हुए यह शोभायात्रा कुड़ेरिया मंदिर प्रांगण पहुंची जहां पर प्रसाद वितरण कर इस कार्यक्रम को विराम दिया गया ।
H na jkannn