cmo nagar parishad buxwaha की कार्यशैली बनी मजाक
नगर के पूर्व कांग्रेस नेता नाले से परेशान अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान ।
nagar parishad buxwaha के अधिकारी - कर्मचारी अपनी कार्यशैली के कारण सवालों के घेरे में रहते है ।
nagar parishad buxwaha के वार्ड क्रमांक 04 में महाकाली मंदिर के सामने का नाला वार्ड वासियो के लिए बहुत दुखदाई हो गया है ।
लोगों का दैनिक जीवन इस नाले से प्रभावित हो रहा है ।
लोगो के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव इस नाले की वजह से पड़ रहा है अपशिष्ट जल का उचित प्रबंधन ना होने के कारण रहवासियों के घरों में नाले का अपशिष्ट घुस रहा है ।
नाले के सडे गले अपशिष्ट से निकलने वाली दुर्गन्ध से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है ।
इस दुर्गंध से लोग इतने परेशान हैं कि लोग अपने घरों में बैठकर खाना भी नहीं खा पा रहे और बच्चे पढ़ भी नहीं पा रहे।
नाले के जल का भराव लोगों के घरो की नीव के पास होने से लोगो के घरों के क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना है ।
nagar parishad buxwahaके कांग्रेस नेता व भूतपूर्व नगर परिषद अध्यक्ष वली मुहम्मद को भी इस समस्या से दो - चार होना पड़ रहा है
इसी संबंध में आवेदक आशिक मंसूरी ने लिखित आवेदनnagar parishad buxwaha cmo श्याम सुंदर तिवारी को दिनांक 1 फरवरी को दिया था तथा इस बात का भी विलेख किया था कि अगर 10 दिवस में उचित कार्यवाही नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन करेगे जिसकी जिम्मेवार स्वयं नगर परिषद होगी ।
इसी संबंध में विगत दिनों में आवेदक आशिक मंसूरी ने नगर परिषद के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया , जिस पर cmo ने इस समस्या को गंभीरता से ना लेते हुए सांकेतिक प्रदर्शन की सूचना पूर्व में ना देने की बात कहते हुए मजाक बनाया जबकि पूर्व में ही इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया जा चुका था ।
वहरहाल सीएमओ ने आश्वासन दिया है कि उचित कार्यवाही की जाएगी अब देखना ये होगा कि सीएमओ इस समस्या पर क्या निर्णय लेते है ।


H na jkannn