Type Here to Get Search Results !

Buxwaha Premier League ends, Jaitupura becomes champion.

Buxwaha Premier League का हुआ समापन जैतूपुरा बना चैंपियन

@reporter | lok samiksha

Vinod Kumar Jain 


Buxwaha  Premier League


बकस्वाहा :- स्वर्गीय बाबूलाल श्रीवास्तव स्टेडियम में चल रहे BPL  2023 में आज हुए फाइनल मैच में जैतू पुरा ने लायंस क्लब बक्सवाहा को 50 रन से हराकर खिताब पर पहली बार कब्जा किया टूर्नामेंट के संचालक राहुल यादव ने बताया 33 बे आयोजन में पहली बार क्लब के युवा खिलाड़ियों द्वारा टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया इसमें नगर से 10 टीमों ने भाग लिया ।

टीम वीरमपुरा को हराकर जैतुपुरा ने किया था  सेमी में प्रवेश 

सेमीफाइनल में जैतू पुरा ने वीरमपुरा को हराकर प्रवेश किया लायंस क्लब में अंकित इलेवन को हराकर फाइनल में प्रवेश किया  ।              

             आज के फाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जैतूपुरा ने निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट पर 195 रन बनाए जिसमें अनिल प्रताप लालू ने 40 राघवेंद्र सिंह ने 30 सत्यम बुंदेला ने 28 रन का योगदान दिया लायंस क्लब की गेंदबाजी काफी कमजोर रही शुरू से ही। जवाब में खेलने उतरी लायंस क्लब के बल्लेबाज धीरे-धीरे अंतराल में गिरते रहे कोई भी बड़ी साझेदारी ना होने के कारण पूरी टीम 145 रन पर ऑल आउट हो गई लायंस क्लब की ओर से शैलेंद्र सिंह ने 38 दिनेश ने 22 राहुल यादव ने 20 रन बनाए 

  BPL समापन की वेला में सरीक हुए अतिथि :     

             आज के मैच के समापन अवसर पर स्थानीय विधायक एवं राज्य आपूर्ति निगम अध्यक्ष कुंअर प्रद्युम्न सिंह लोधी एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रिजगोपाल सोनी व्यायाम शिक्षक देवी सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया विजेता टीम को 15 हजार नगद एवं कप विजेता टीम को 7500 नगद एवं कप प्रदान किया फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच अनिल प्रताप लालू एवं मैन ऑफ द सीरीज शैलेंद्र सिंह लोधी रहे। इस अवसर पर कपिल लोधी , पवन ठाकुर , यूनुस खान , रूप सिंह लोधी प्रीतम भदोरिया , धर्मेंद्र सिंह लोधी , भूपेंद्र सेन , जीतू सेन ,  राहुल पटेल , गोलू एवं लायंस क्लब के समस्त खिलाड़ी उपस्थित रहे  । राहुल यादव ने समस्त खिलाड़ियों अतिथियों एवं सहयोगियों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.