शराब पकड़वाने वाले संगठन की नहीं लिखी एफआईआर
मीडिया कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि आप लोग थाने में नहीं बना सकते वीडियो।
मंगलवार को करीब 12:30 पर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने नशा विरोधी अभियान के तहत करीब 196 पाव लाल मसाला अवैध शराब पथरिया के ग्राम बांसा कला के स्कूल के पास से दो आरोपियों को ले जाते हुए पकड़ी, उक्त अवैध शराब आरोपियों द्वारा एक कंपनी की गाड़ी एमपी 04 क्यूएल 8747 से ले जाई जा रही थी। संगठन के सदस्यों को देखते ही दोनों आरोपी उक्त अवैध शराब बाइक एवं अपने दोनों मोबाइल छोड़कर भाग गए। अवैध शराब पकड़ने के बाद संगठन के सदस्यों द्वारा उक्त अवैध शराब पुलिस थाना पथरिया लाई गई जहां अवैध शराब को लेकर मामला दर्ज है किए जाने की बात वहां पर मौजूद एएसआई राधे प्रसाद राय से कही गई। संगठन के सदस्यों द्वारा अवैध शराब को जब्त कर कार्यवाही किए जाने की बात पर पुलिस थाना पथरिया में मौजूद एएसआई राधे प्रसाद राय द्वारा संगठन के सदस्यों से कहा गया कि आप लोग कहीं भी अवैध शराब नहीं पकड़ सकते यदि आप अवैध शराब पकड़वाना चाहते हैं तो आप पुलिस को सूचना देकर अवैध शराब पकड़ा सकते हैं। जिस पर संगठन के सदस्यों ने कहा कि हम लोग लंबे समय से हजारों जगह अवैध शराब पकड़ा चुके हैं और अपराध को रोकना हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। जिस पर एएसआई तमतमा उठे एवं उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एसपी साहब का आदेश है कि आप शराब नहीं पकड़ सकते हम लोग आपका भी वीडियो बनाएंगे और आप सबके नाम भी लिखेंगे। जिस पर संगठन के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि हम लोग अवैध शराब पकड़ेंगे आप मामला दर्ज कीजिए या फिर एसपी साहब ने जो आदेश जारी किया है कि संगठन के सदस्य अवैध शराब नहीं पकड़ सकते आप हमें उसकी प्रति दीजिए यदि हमें आदेश मिल जाता है तो हम लोग अवैध शराब पकड़ना बंद कर देंगे।
एएसआई ने दी एसपी को सूचना
जब संगठन के सदस्यों ने पुलिस से अवैध शराब का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही तो एएसआई राधे राय ने स्पष्ट मना करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को फोन पर जानकारी दी। साथ ही बताया कि यहां मीडियाकर्मियों द्वारा मेरा वीडियो भी बनाया जा रहा है। जिस पर मीडिया कर्मियों द्वारा वीडियो बनाने पर उन मीडिया कर्मियों का नाम भी अपनी डायरी में नोट किया और धमकाते हुए कहा कि आप लोगों का को ज्यादा वीडियो बनाने का शौक है अब आप लोगों को समझ में आ जाएगा। एसपी ने आपके नाम मांगे हैं।
संगठन के सदस्य बोले अपराधियों को मिलेगा बढ़ावा
संगठन के सदस्य कल्लन पटेल व खिलान ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि पुलिस द्वारा हमें अवैध शराब पकड़ने से रोका जा रहा है तो यह पुलिस द्वारा एक प्रकार से अपराध को बढ़ावा देना ही होगा क्योंकि भगवती मानव कल्याण संगठन नशा विरोधी अभियान के तहत लंबे समय से अब तक हजारों अवैध शराब के मामले अवैध शराब विक्रेताओं पर बनवा चुका है। उच्च अधिकारियों तक इसकी शिकायत करेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो एक विशाल आंदोलन दमोह जिले में किया जाएग लेकिन नशा विरोधी अभियान के तहत हम लोग अवैध शराब पकड़ना बंद नहीं करेंगे।
H na jkannn