Type Here to Get Search Results !

करण सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छतरपुर के द्वारा प्रशिक्षण का किया गया समापन |

*करण सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छतरपुर के द्वारा प्रशिक्षण का किया गया समापन*

आपदा मित्र प्रशिक्षण के बारहवें दिन संजय गौर पीसी के द्वारा अभी तक पढ़ाए गए विषयों का रिवीजन कराया गया | 

छतरपुर। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मध्यप्रदेश भोपाल तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष संदीप जीआर कलेक्टर जिला छतरपुर के मार्गदर्शन में आपदा मित्र प्रशिक्षण का संचालन जिला सेनानी करण सिंह के नेतृत्व मे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ द्वारा संचालित किया जा रहा है। 

 
आपदा मित्र प्रशिक्षण के बारहवें दिन संजय गौर प्लाटून कमांडर होमगार्ड द्वारा अभी तक पढ़ाए गए सभी विषयों का रिवीजन सभी से कराया गया, तथा सभी आपदा मित्र प्रशिक्षणार्थियो से सवाल जवाब किए गए ।
प्रशिक्षण के द्वितीय चरण में करण सिंह डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड छतरपुर द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण का समापन किया गया, प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 पुरुष प्रतिभागी एवं चार महिला प्रशिक्षणार्थियों को शील्ड देकर उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया। आपदा मित्र योजना आपदा प्रशिक्षण के अंतिम दिन इन प्रशिक्षणार्थियों को ब्रजेश पाल, कुलदीप सिंह यादव, इंजल सिंह, गोविंद दास साहू, किशन नामदेव,महेश कुशवाहा, पाना बाई पटेल ,नेहा अहिरवार,पूजा अहिरवार, सोयल पुरी गोस्वामी शील्ड देकर मंच से सम्मानित किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के संबंध में अपने विचार व्यक्त करते हुए फीडबैक दिया गया । सभी प्रशिक्षणार्थियों को उक्त प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए आभार प्रदर्शन किया गया एवं उन्हें आगाह किया गया कि आपके द्वारा आपदा के संबंध में जो भी ज्ञान अर्जित किया गया है, उसको अपने गांव एवं मोहल्ले में आवश्यक रूप से बताएं, और प्रशिक्षित करें ताकि किसी प्रकार की आपदा आने पर वह लोग अपनी जान माल की रक्षा स्वयं कर सकें अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों का, सभी स्टाफ अधिकारी, कर्मचारियों का एवं जटाशंकर पैलेस होटल के मैनेजर एवं स्टाफ का आभार प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में विभिन्न संस्थाओं एनसीसी एनएसएसएनवाई के कॉलेज स्टूडेंट 150 आपदा मित्र प्रशिक्षण में उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण में करण सिंह डिस्टिक कमांडेंट अमित दुबे प्लाटून कमांडर, संजय गौर पीसी एवम एसडीआरएफ सैनिक, पुरुषोत्तम तिवारी, परमलाल, संजय सिंह तथा गयादीन इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

 लोक समीक्षा | छतरपुर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.