मध्यप्रदेश का सामान्य ज्ञान
मध्यप्रदेश की स्थापना 1 नवंबर 1950 में हुई थी ।
मध्यप्रदेश में 1 नबंवर को राजकीय दिवस मनाया जाता है ।
मध्यप्रदेश का प्राचीन नाम रेवोत्तर तथा दक्षिणा पथ है ।
मध्य प्रदेश का पुराना नाम सेंट्रल प्रोवियंस एवम् बरार है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय पशु बारहसिंगा है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी दूधराज है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय वृक्ष बरगद का वृक्ष है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय पुष्प सफेद लिली है ।
मध्यप्रदेश की राजकीय फसल सोयाबीन है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय खेल मलखंब है ।
मध्यप्रदेश का राजकीय मछली महाशीर है ।
मध्यप्रदेश को यह नाम पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने दिया था ।
मध्यप्रदेश में कुल जिलों की संख्या 52 है ।
मध्यप्रदेश में संभाग की संख्या 10 है ।
मध्यप्रदेश में कुल ब्लॉक की संख्या 315 है ।
मध्यप्रदेश में नगर निगम की संख्या 18 है ।
मध्यप्रदेश में नगर पालिका की संख्या 100 है ।
मध्यप्रदेश में नगर पंचायतों की संख्या 264 है ।
मध्यप्रदेश में कुल थानों की संख्या 1099 है ।
मध्यप्रदेश में कुल ग्राम की संख्या 540932 है ।
मध्यप्रदेश में 23023 ग्राम पंचायत है ।
मध्यप्रदेश के जिलों के नाम
चंबल संभाग
मुरैना
भिंड
श्योपुर
ग्वालियर संभाग
ग्वालियर
दतिया
शिवपुरी
अशोकनगर
गुना
भोपाल संभाग
भोपाल
विदिशा
रायसेन
राजगढ़
सीहोर
उज्जैन संभाग
उज्जैन
नीमच
मंदसौर
रतलाम
अगर मालवा
शाजपुर
देवास
इंदौर संभाग
इंदौर
धार
झाबुला
अलीराजपुर
बड़वानी
खरगौन
खंडवा
बुरहानपुर
होशंगाबाद या नर्मदा पु रम संभाग
होशंगाबाद
हरदा
बैतूल
सागर संभाग
सागर
दमोह
पन्ना
छतरपुर
टीकमगढ़
निमाड़ी
जबलपुर संभाग
कटनी
जबलपुर
नरसिंह पुर
छिंदवाड़ा
शिवनी
बालाघाट
मंडला
ढिंढोरा
शहडोल संभाग
शहडोल
अनूपपुर
उमरिया
रीवा संभाग
रीवा
सतना
सीधी
सिंगरौली
मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध गुफाएं
पहादगड़ की गुफा मुरैना
विलौआ की गुफा ग्वालियर
सरु मरू की गुफा बुधनी तहसील
मृगेंद्रनाथ की गुफा पाटनी तथा रायसेन
धमनार की गुफा मंदसौर
शंकराचार्य की गुफा ओंकारेश्वर खंडवा
आप्चंद की गुफा सागर
पांडवों व जटाशंकर की गुफा पचमढ़ी
सिलाहरा की गुफा अनूपपुर
H na jkannn