कांग्रेसजनों ने मनाई लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि
दमोह।
संवाददाता | नीरज ठाकुर
जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए उनका पुण्य स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि शास्त्री जी अत्यंत गरीब परिवार से थे वह छात्र जीवन जब पढ़ाई कराने जाते थे तब वह नदी तैरकर के जाया करते थे उन्होनें ही इस देश को जय जवान जय किसान का नारा दिया था। संजय चौरसिया, रजनी ठाकुर, नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र राजपूत, शमीम कुरैशी, एमएस राही, वीरेन्द्र ताम्रकार, केके अग्रवाल, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, खिल्लू ठाकुर, विजय मिश्रा ने भी उन्हें याद करते हुए उनका पूरा जीवन सरलता और सादगी पूर्व था स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा किंतु ताशकंड समझौते के बाद उनकी रहस्यमयी मौत आज भी पहेली है। इस अवसर पर मुकेश रोहिताश, अजय जाटव, राजेन्द्र दुबे, संतोष कुचवंदिया, अशोक विश्वकर्मा, नवी, मगन आदिवासी, चिश्ती, कमलेश चौबे, सलीम खान सहित अनेक कांग्रेसजनां की उपस्थिति रहीं।
H na jkannn