Type Here to Get Search Results !

*शिशुओं को पोलियो की दोहरी सुरक्षा सह MPVHA संस्था ने करवाया वृद्धजनो का कोविड वेक्सिनेशन।*


छतरपुर के विकासखंड बक्सवाहा में *यूएसएआईडी एवं *जे.एस. आई* से सहयोग से संचालित * (M-RITE) प्रोगाम के अंतगर्त *मध्यप्रदेश वालिंटरी हेल्थ एसोसिएशन* के द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ग्राम बम्होरी के उप- स्वास्थ्य क्रेंद में शिशुओं को पोलियो सुरक्षा के साथ *वृद्धजनो का कोविड वेक्सिनेशन* भी करवाया गया। 
M-RITE समन्वयक प्रदीप विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि MPVHA के राज्य कार्यक्रम समन्वयक श्री मनीष सक्सेना के दिशा निर्देशन में NHM के 3 जनवरी से प्रारंभ हुए पोलियो डबल सुरक्षा के कार्यक्रम में सहभागिता निभाकर वृद्धजनों को प्रेरित कर उन्हें कोविड सुरक्षा प्रदान करवाई जा रही है। संस्था के इस प्रयास को सफल बनाने में एम राईट टीम सदस्य रामनाथ ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग के अग्रिम पंक्ति का कार्यकर्ता ANM रमा धुरिया, सहयोगिनी कस्तूरी यादव एवं आशा कार्यकर्ता रजनी सोनी के द्वारा सहयोग किया गया।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.