सोता हुआ विद्युत विभाग - कर रहा दुर्घटना का इंतजार।
नगर वासियों की जान से खिलवाड़ कर रहे बक्सवाहा विद्युत विभाग जे ०ई ० रामकेश लोधी ।
गलत रीडिंग चढ़ाकर कर रहे उपभोक्ताओं का शोषण
विद्युत वितरण केन्द्र बक्सवाहा के अधिकारी - कर्मचारी काफी लंबे समय से गैरजिम्मेदारी , मनमानी और लापरवाही के लिए जाने जाते रहे है ।
अपनी लापरवाही और गैरजिम्मेदारी से लोगो की जान से खिलवाड़ करते आ रहे है । ऐसा ही मामला नगर बक्सवाहा से सामने आया है जहा वार्ड क्रमांक 12 , उज्जीर मुहल्ला में एक अनुपयोगी जीर्ण शीर्ण , पूर्ण रूप से जर्जर खंबा खड़ा है जिसका कोई उपयोग नहीं है परन्तु लगातर आवेदन व शिकायत के बाद भी इसे यहां से हटाया नहीं गया है जिससे यह किसी भी समय भयानक अप्रिय घटना का कारण बन सकता है ।
अधिकारी को दुर्घटना का इंतजार - शिकायत पर नहीं देते ध्यान ।
यहां के रहवासियों के द्वारा बताया गया कि जर्जर खंबे को लेकर हम लोगो के द्वारा शिकायत की जाती है पर कोई कारवाही नहीं होती ।
लोगो के द्वारा कहा गया कि जब वे शिकायत करने कार्यालय जाते है तो कार्यालय में जे० ई ० मिलते ही नहीं है और अन्य कर्मचारी उनके साथ गलत तरीके से पेश आते है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि जब इस बात की शिकायत करने के लिए जे ० ई ० को फोन लगाते है तो वे फोन ही नहीं उठाते है ।
1912 बनी मजाक
इस जर्जर पोल के संदर्भ में आवेदक सुदामा प्रसाद तिवारी ने 1912 पर कॉल करके शिकायत भी की थी और इसके बाद 02/11/22 को लिखित आवेदन भी दिया गया था जिसकी ना ही कोई अभी तक प्रतिक्रिया कार्यालय से प्राप्त हुई और ना ही खंबे को हटाया गया । इसके साथ ही cm हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई और फिर भी अपनी मनमानी पर आतुर अधिकारी कर्मचारी खंबे को हटाने कि कोई कार्यवाही नहीं करते ।
जूनियर इंजीनियर रामकेश लोधी इसे टालते जा रहे
इस संदर्भ में आवेदक प्रिंस तिवारी के द्वारा भी कई बार दोनों मामले जूनियर इंजीनियर के समक्ष संज्ञान में लाये गये है परन्तु जे ० ई ० मदमस्त होकर काम को टालते जा रहे है ।
गलत रीडिंग का बिल देकर की जा रही अंधाधुंध वसूली ।
इसके साथ ही नगर वासियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें गलत रीडिंग का बिल भी दिया जाता है और उनसे अंधाधुध वसूली की जाती है जिससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है ।
पैसे के लिए मीटर रीडर जानबूझकर करते है गलत कृत्य

गलत रीडिंग लेने के लिए मीटर रीडर
ने ली दरवाजे की फोटो
उपभोक्ता सुदामा प्रसाद तिवारी के द्वारा बताया गया कि विगत कई महीनों से उनके घर की गलत रीडिंग दर्ज़ करने के लिए कहीं की भी फोटो अपलोड कर दी जाती है और जानबूझ कर ऐसी फोटो अपलोड कर दी जाती है ताकि मनमानी रीडिंग दर्ज करने का अवसर मिल जाए ।
बताया गया कि मीटर रीडर जानबूझकर गलत रीडिंग चड़ाने के लिए दरवाजे की या कहीं की भी फोटो लेते है ताकि सही रीडिंग ना जाए और जिससे परेशान होकर उपभोक्ता मीटर रीडर को पैसे देने लगे ।



H na jkannn