Type Here to Get Search Results !

21 जनवरी को प्रारंभ होगी कावड़ यात्रा।


 मंत्री राहुल सिंह की छठवीं कावड़ यात्रा 21 जनवरी को बरमान घाट से प्रारंभ होगी,

6 दिन पैदल चलकर पहुंचेगी जागेश्वरनाथ धाम, यात्रा मार्ग पर कांवड़ियों के स्वागत की तैयारियां जोरों पर*



नीरज ठाकुर | ब्यूरो दमोह 

दमोह। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा नेता राहुल सिंह की षष्टम कावड़ यात्रा का शुभारंभ आगामी 21 जनवरी 2023 को मां नर्मदा बरमान घाट से प्रारंभ होकर 26 जनवरी को दमोह के बांदकपुर में विराजमान श्री जागेश्वरनाथ धाम मे संपन्न होगी। 


मोनी अमावस्या को होगी कांवड़ यात्रा प्रारंभ 

मोनी अमावस्या की सुबह से प्रारंभ होने वाली कांवड़ यात्रा 21 जनवरी की रात्रि में समनापुर बैरियर के पास विश्राम करेगी। 22 जनवरी को सर्रा तथा 23 जनवरी को इमलिया घाट, 24 जनवरी को जोरतला में रात्रि विश्राम के बाद 25 जनवरी को देवभूमि श्री जागेश्वर नाथ जी की नगरी बांदकपुर पहुंचेगी। जहां 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर अभिषेक एवं भंडारे के साथ कावड़ यात्रा का समापन होगा। इस दौरान कावड़ यात्रा बरमान घाट, महाराजपुर, झापन, लकलका, राजा पटना, हथनी, मुडर हरदुआ, ग्राम सलैया, पिपरिया साहनी होकर बांदकपुर पहुंचेगी। इस दौरान मंत्री राहुल सिंह के साथ सैकड़ों कावड़ यात्री शिवभक्त साथ-साथ पैदल यात्रा करेंगे। कावड़ यात्रा की तैयारियों में पूरे मार्ग में स्वागत सत्कार एवं शिव भक्तों की आवभगत की जाएगी जगह-जगह टेंट लगाकर कावड़ यात्रियों के स्वागत एवं विश्राम की व्यवस्था की जाएगी ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.