राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतिम लींग मुकाबले में उत्तरप्रदेश झांसी ने छत्तीसगढ़ रायपुर को 25 रनों से हराया।
बटियागढ़ । जिले से महज 30 किमी. दूरी पर बटियागढ़ में स्व. प. गिरीश सोनकिया खेल परिसर में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन एम एच क्लब क्रिकेट संस्था द्वारा कराया जा रहा है।
जिसमें आज शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे मुख्य अतिथि शहजादपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे, पूर्व जनपद अध्यक्ष रिषी पटेल, बब्लू खान फुटेरा कलां, शिक्षक भरत मिश्रा, बैजनाथ उदेनिया, बब्लू राय, जैन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल जैन अन्य अतिथियों के साथ ग्राउंड पर पहुंच कर दोनों टीमों को लाइनअप किया गया। एवं मुख्य अतिथियों से परिचय कराया गया। तदोपरांत मैच को प्रारंभ किया गया।
रायपुर टीम ने टॉस जीता
रायपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। और अपने फैसले के अनुरूप खरी उतरी। और अच्छी गेंदबाजी की बदौलत झांसी टीम को 158 रनों पर रोकने में सफल रही।
रायपुर टीम 20 ओवर में 133
जीत के लिए 159 रनों का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ रायपुर टीम संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 20 ओवर में 133 रन ही बना पाई।
मैन ऑफ द मैच
मैच के मैन आफ द मैच रहे झांसी के बल्लेबाज मोहित नारवारे जिन्होंने अपनी टीम के लिए नाबाद 54 रनों की पारी खेली। और अपनी टीम को विजयी होने योगदान दिया। वहीं आज के मैच में बटियागढ़ तहसीलदार आलोक जैन, नायब तहसीलदार विजय कुमार साहू, बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, तहसील बाबू लकी सेन और एम एच क्लब के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही।
H na jkannn