Type Here to Get Search Results !

100% वैक्सीनेशन के लिए MPVHA प्रयासरत।

*एम.राईट प्रोग्राम* के तहत जनपद पंचायत  के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों में करवाया कोविड वेक्सिनेशन।



छतरपुर के विकासखंड बक्सवाहा एवं बड़ामलहरा में *यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट * व *जॉन स्नो इंडिया* के सहयोग से संचालित *मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी (M-RITE) प्रोगाम के अंतगर्त पंचायतीराज प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण किया गया ।



  
भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा कोविड 19 वायरस (Omnicron-BF .7) के मध्यप्रदेश में बढ़ते प्रकोप व इसके बचाव एवं वेक्सिनेशन को लेकर आवश्यक जानकारी प्रदान कर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का उन्मुखीकरण किया गया ।


ब्लॉक मैनेजर ने संस्था के  वारे विस्तृत वर्णन किया ।


उन्मुखीकरण में एम.राईट के ब्लॉक मैनेजर प्रदीप विश्वकर्मा के द्वारा प्रोजेक्ट के उद्देश्य व जिले के सभी विकासखण्डो में संस्था के द्वारा कोविड वेक्सिनेशन के कवरेज को बढ़ाने हेतु किए जा रहे प्रयास विषयक जानकारी साँझा की गई।



           आम जनसमुदाय, जन-स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना की रोकधाम व बचाव में पंचायत प्रतिनिधियों का संस्था को उचित सहयोग प्राप्त हो सके।
 

100 % वैक्सीनेशन पूर्ण आदर्श ग्राम पंचायत बनाने का लक्ष्य ।

 विश्वकर्मा जी के द्वारा दोनों जनपद के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायत के विशिष्ट जनप्रतिनिधियों से दोनों विकासखण्डो में आने वाली कोविड वेक्सिनेशन पूर्ण आदर्श ग्राम पंचायत बनाने में MPVHA संस्थान का सहयोग करने की अपेक्षा की गई। 
 
प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग 


जनपद प्रशासनिक अधिकारी सीईओ महोदय जी के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को संस्था का हर सम्भव सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। 

कोरोना वायरस से सुरक्षा ।


 एम.राईट ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग हेतु ब्लॉक में उपलब्ध शेष कोवेक्सीन के शीघ्र वेक्सिनेशन हेतु दोनो ब्लॉकों में 15-17 के विद्यार्थियों व 60+ के वृद्धजनों लिए वेक्सिनेशन शिविर आयोजित करवा रही है।


जिसमे दिसम्बर माह में 5 सेकेंडरी विद्यालय के 331 विद्यार्थियों एवम् वृद्धजनों को प्रथम , द्वितीय व बूस्टर डोज पूर्ण करवा के M-RITE प्रोजेक्ट के तहत कोविड सुरक्षा दी जा चुकी है। 



MPVHA संस्था एम.राईट टीम के संकुल समन्वयक रामनाथ ठाकुर एवम् हिमांशी विश्वकर्मा के सहयोग से दोनों ब्लॉक में वेक्सिनेशन का कवरेज बढ़ाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है।





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.