राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे लींग मुकाबले में महाराष्ट्र नागपुर से उत्तरप्रदेश लखनऊ 4 विकेट से जीता।*
रिपोर्ट - विनोद उदेनिया
बटियागढ़ । जिले के बटियागढ़ में स्व. प. गिरीश सोनकिया खेल परिसर में राज्य स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन एम एच क्लब क्रिकेट संस्था द्वारा कराया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आज गुरुवार दोपहर 12:30 बजे मुख्य अतिथि बेलखेड़ी सरपंच रूपकिशोर उदेनिया, शहजादपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे, पूर्व जनपद अध्यक्ष रिषी पटेल, आरिफ खान फुटेरा कलां और अतिथियों के साथ ग्राउंड पर पहुंच कर दोनों टीमों को लाइनअप किया गया। एवं मुख्य अतिथियों से परिचय कराया गया। इसके बाद मैच को प्रारंभ किया गया। वहीं नागपुर टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन उनका फैसला बल्लेबाजी के अनुरूप खरा नहीं रहा। और एक के बाद एक बल्लेबाज अपने विकेट गंवाते चलें गये, वहीं निर्धारित 20 ओवर नहीं खेल पाए और बल्लेबाज विशेष और अभिषेक की बल्लेबाजी से न क्रमशः 23 और 22 रनों की मदद से नागपुर की टीम 17.4 ओवर में मात्र 119 रन ही बना पाई।
119 रनों का पीछा करने उतरी उत्तरप्रदेश लखनऊ टीम आसानी के साथ बल्लेबाज रोहित के 28 और तुषार के 23 रनों की मदद महज 17 ओवर में 123 रन बना कर अपनी टीम को जीत दिलाई। उत्तरप्रदेश लखनऊ की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 4 विकेट से जीत दर्ज कर दूसरे सेमीफाइनल में पहुची। आज के मैच के मैन आफ द मैच रहे लखनऊ के नवाब मनीष अवस्थी जिन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट लिए।
घनश्यामपुरा सरपंच नरेन्द्र कटारे, शिक्षक दशरथ तिवारी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष भगतसिंह पटेल, केवल कृष्ण, जगदीश राय, आईपी चौरसिया के द्वारा मनीष अवस्थी को शील्ड देकर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। वहीं आज के मैच में एम एच क्लब के सभी सदस्य सहित हजारों की संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। प्रतियोगिता के तीसरे लींग मैच के अनुभवी एम्पायर प्रकाश पटेल और शाहिद अली रहें। एवं आज के मैच की स्कोरिंग सचिन चौरसिया, रफीक खान वहीं कॉमेंट्री ब्रिजेश तिवारी, साधु चौरसिया और कृपाल सिंह के द्वारा की गई।
H na jkannn