Type Here to Get Search Results !

Lok samiksha news Damoh | हटा सब डिवीजन के अंतर्गत हिनोता कला में अतिक्रमण हटाया गया

 हटा सब डिवीजन के अंतर्गत हिनोता कला में अतिक्रमण हटाया गया

करीब 8 करोड़  की सरकारी जमीन कब्जामुक्त*

संवाददाता | नीरज ठाकुर 



दमोह -जिले के हटा सब डिवीजन के राजस्व मंडल हिनोताकला में अवैध अतिक्रमण के ख़िलाफ़ प्रसासन की लगातार मुहिम जारी है, आज हाई स्कूल हिनोताकलां के पास शासकीय भूमि खसरा नम्बर 636/02 पर करीब4 एकड़ शासकीय भूमि को चिन्हित कर प्रसासन ने यहां अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की गई जिंसमे प्रशासन ने करीब 8 करोड़ कीमत की शासकीय भूमि से अवैध कब्जा मुक्त किया ।हटा एसडीएम अभिषेक सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हटा तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, और राजस्व टीम ने  हाई स्कूल के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के रूप में गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह हमराह स्टाफ सहित मड़ियादो, रनेह,पटेरा आदि थानों के पुलिस बल और राजस्व अमला तैनात रहा।कार्यवाही में तहसीलदार रोहित सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार विजय चौधरी, आर.आई. हरदास अहिरवार, श्याम बिहारी समेले, हल्का पटवारीयो में देवेंद्र पटेल, पटवारी गणेश सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल, विजय पीड़हा, विनोद पटेल, अनिल प्रजापति, देवेंद्र राज, हरिशंकर सोनी, धर्मेंद्र पटेल सहित सुरक्षा व्यवस्था के रूप में गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह, गैसाबाद, पटेरा, हटा, रनेह, मड़ियादो थानों से पुलिस बल और ग्राम कोटवार अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.