Type Here to Get Search Results !

lok samiksha news batiyagarh MLA Ram Bai

 


MLA Ram Bai  सिंह ने सरपंच द्वारा लिए गए पैसों को  करवाए वापिस। 

लोक समीक्षा ब्यूरो | दमोह                                   संवाददाता | समग्र पाण्डेय  

ग्राम पंचायत गुगराकला मे हितग्राहियों से आवास योजना के सरपंच द्वारा लिए गए पैसों को MLA Ram Bai  सिंह ने सरपंच द्वारा करवाए वापिस।


batiyagarh :  बटियागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुगरा कला में चौपाल लगाकर जनसुनवाई की जिसमें कई महिला हितग्राहियों द्वारा माननीय विधायक महोदय जी से शिकायत की कि हमारे ग्राम पंचायत के सरपंच पिछले पंचवर्षीय सरपंच रही है एवं इस बार पुनः सरपंच पद के लिए निर्वाचित हुई है,


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए की पैसों मांग


 सरपंच के पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की पैसों की मांग की जाती है पैसे ना देने पर आवास को निरस्त कराने एवं किस्त रुकवाने सरपंच पति प्रतिनिधि द्वारा धमकाया जाता है


 और शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए  MLA Ram Bai  महोदय द्वारा सरपंच को बुलाकर फटकार लगाई एवं महिला हितग्राहियों से रिश्वत के लिए गए पैसों को वापस करवाया गया और लगातार पथरिया विधायक के रामबाई सिंह परिहार के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुन तत्काल ही निराकरण करवा रही हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.