Type Here to Get Search Results !

Buxwaha के सैंकड़ों किसानों का ज्ञापन ।

 बक्सवाहा तहसील क्षेत्र  के सैकड़ो किसानों का मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री के नाम ज्ञापन ।



बण्डा वृहद सिचाई परियोजना ( उलदन बांध ) से प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार सिंचाई जल की मांग करते हुए रविवार को बक्सवाहा तहसील क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने तहसील प्रांगण में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री व जल संसाधन मंत्री के नाम तहसीलदार श्याम चरन चोबे के माध्यम से ज्ञापन सौंपा ।

दरअसल छतरपुर जिले की बकस्वाहा तहसील बुन्देलखण्ड का सबसे पिछड़ा व सूखाग्रस्त क्षेत्र है जहां पीने के पानी तक की विकट समस्या है। इस क्षेत्र का प्रमुख व्यवसाय कृषि है जो पूर्णत वर्षा आधारित है। सिंचाई हेतू जल स्त्रोतों का अभाव है। 


योजना में 15600 हेक्टेयर भूमि को पानी प्रस्तावित 

इस क्षेत्र के कृषक बण्डा बृहद सिंचाई परियोजना में प्रावधानित सिंचाई से अत्यंत आशान्वित है इस परियोजना से बक्सवाहा क्षेत्र के 81 ग्रामों के 15600 हेक्टेयर रकबे की कृषि भूमि को प्रेशराइज्ड माइको इरीगेशन प्रणाली से स्प्रिंकलर द्वारा सिचाई सृजित की जानी है।

योजना परिवर्तन  से आशंकित है किसान 

  परियोजना का ठेका दिये जाने के चार वर्ष व्यतीत हो जाने के पश्चात भी बकस्वाहा तहसील में कोई कार्य प्रारंभ न होने तथा स्टोर में रखे  पाइप भी उठा लिए जाने से इस क्षेत्र की जनता अत्यंत शंशकित व निराशा से ग्रसित होकर आन्दोलित है।



किसानो के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि जिस तकनीकी एवम् व्यवस्था के द्वारा बक्सवाहा क्षेत्र के इन ग्रामों में सिंचाई जल की आपूर्ती का प्रावधान किया गया था उसने कोई परिवर्तन न किया जाए ।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.