Type Here to Get Search Results !

damoh news - दमोह समाचार |पंडोखर के विरोध में जनआक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

पंडोखर के विरोध में जनआक्रोश, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा


पत्रकार | नीरज ठाकुर 
दमोह। सनातन धर्म को बदनाम करने वाले एवं धर्म के नाम पर निरतर रूप से समाज के भावनावान लोगों के लूटने वाले पंडोखर सरकार धाम के महंत गुरूशरण शर्मा को अनैतिक गतिविधियों के सम्वन्ध में कार्यवाही किये जाने बाबत्। भारतीय धर्म गंथों के अनुसार सनातन धर्म इस धरती पर मनुष्यता के प्रारंभिक समय से ही विघमान है। सनातन का अर्थ ही है एक विशेष पद्धति के साथ परम्परानुसारी चलता आ रहा कम्र। सनातन धर्म, भक्ति, योग, ज्ञान, तप, त्याग और परोपकार जैसे देवीय गुणों से युक्त वह पवित्र पद्धति है जिसके मूल में आत्मकल्याण और जनकल्याण निहित है। परंतु बड़े खेद का विषय है कि पंडोखर सरकार के धाम के गुरूशरण शर्मा जैसे अज्ञानी और पाखंडी के द्वारा सनातन धर्म का निरंतर पतन किया जा रहा हैं समाज के आस्थावान लोगों को खुले आम लूटा जा रहा है। धर्म के अन्तर्गत स्थूल से लेकर सूक्ष्म जगत की अनेकानेक पद्धतियां भारत में युगों से प्रचालित है। जिसका उदेश्य केवल और केवल मनुष्य को सही मार्ग दिखाकर पुरूषार्थ और शांति का मार्ग प्रदान करना है किन्तु गुरूशरण शर्मा धर्म का सहारा लेकर झूठे चमत्किरिक प्रलोभनों के द्वारा लोगों को ठग कर उन्हें बेबकूफ बनाता है जिससे अब तक लाखों लोग उसकी ठगी का शिकार हो चुके हैं जिसका भगवती मानव कल्याण संगठन विरोध करता है। पंडोखर धाम में गुरूशरण शर्मा के द्वारा लोगों की समस्याओं को बताने के नाम पर 21 हजार, 31 हजार की पर्चिया काटी जाती और जल्दी मिलने के नाम पर लाखों रूपये ऐठे जाते है यह गतिविधि सीधे सीधे धर्म के नाम पर व्यापार है जिस पर शीर्घ रोक लगनी चाहिए। गुरूशरण शर्मा के द्वारा उसके यूटयूव चेनल पंडोखर सरकार धाम और राष्ट्रीय टीवी चैनलों पर जिस चमत्कारिक पद्धति को दिखाकर समाज को आकृष्ट किया जाता है वह फर्जी और प्रभावहीन है उससे समाज को जरा भी लाभ नही मिलता है वहा से लोटे हजारे लोगों ने अब तक भगवती मानव कल्याण संगठन से सम्पर्क करके व्यथा बताई और दिये हुए अपने पैसे को वापिस दिलाने की गुहार लगाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.