Type Here to Get Search Results !

Lok samiksha| patharia आधार सेवा के नाम पर हो रही ठगी

 

आधार सेवा के नाम पर हो रही ठगी, का शिकार हो रहे आमजन :  एफआईआर की मांग 

पत्रकार | निरपत सेन

पथरिया


आधार सेवा के नाम पर आमजन से ठगी के मामले लगातार सुर्खियों में आते ही रहते हैं तो वहीं अगर बात की जाए पथरिया विधानसभा की तो यहां पर पोर्टल पर दर्ज मशीनों के अनुसार संचालन ना होना एक जन चर्चा का विषय बना हुआ है जो कि विगत दिनों अखबार में सुर्खियां भी बना रहा है ज्ञात हो कि नगर में कई आधार मशीन है बाजारों में चल रही थी और उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की शिकायतें भी लगातार सामने आ रही थी जिसकी खबरें भी हमारे द्वारा प्रकाशित की गई थी तो वही जिन कार्यालयों में आधार मशीन रजिस्टर्ड है वहां पर संचालित नहीं हो रही हैं नगर में एकमात्र आधार मशीन जो कि महिला बाल विकास कार्यालय में संचालित हो रही है तो वहीं अब आधार सेवा के नाम पर ठगी के मामलों में शिकवे शिकायतों का दौर भी शुरू हो गया है जी हां आधार सेवा के नाम पर ठगी के मामले में जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को एक शिकायत करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि सीएससी जिला प्रबंधक संदीप जैन एवं दमोह जिले के आधार ऑपरेटरों की मिलीभगत के चलते आधार कार्ड के नाम ₹100 तक लिए जा रहे हैं जो कि अवैध है तो वही आधार ऑपरेटर आधी रसीद फाड़ कर देते हैं ताकि हितग्राहियों को पैसों की जानकारी ना हो सके तो वही आवेदन में उल्लेख करते हुए बताया गया है कि पथरिया आधार ऑपरेटर अमित खरे द्वारा उक्त पैसों की मांग की जाती है और आधार कार्ड बनवाने आए लोगों से पैसों की मांग की गई है पैसे लिए गए उनकी रसीद भी शिकायत पत्र के साथ संलग्न की गई है।


पूर्व में अतिरिक्त शुल्क लेने की पर की जा चुकी है पैनाल्टी-


 इससे पहले भी आधार ऑपरेटर राहुल सेन की अधिक वसूली के कारण आईडी को बंद कर दिया गया था जिसकी पेनल्टी आई है जिसकी जानकारी सीएससी डीएम संदीप जैन के पास पहले से है लेकिन इसके बावजूद भी महिला बाल विकास परियोजना पथरिया में आधार ऑपरेटर एल एल वाई ऑपरेटर अमित खरे द्वारा संदीप जैन के संरक्षण में हितग्राहियों से अभी भी अवैध वसूली की जा रही है, इसके पूर्व शिकायतकर्ता के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई गई थी लेकिन उक्त शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है विचारणीय है कि अनुविभागीय कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर महिला बाल विकास में यह सब खेल चल रहा है अनुविभागीय अधिकारी इस सब से अनजान बनी हुई है

तो वही आधार ऑपरेटर और आधार सेवा से जुड़े जिला अधिकारियों के बीच लेन देन के चलते यह पूरी अवैध वसूली की जाती है यह भी शहर में एक जन चर्चाओं का विषय बना हुआ है, अब देखना होगा कि उक्त पूरे मामले में जिला कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है।


इनका कहना है


जांच के लिए बोला गया था जांच दल बना दिया गया है अभी रिपोर्ट नहीं आई है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

अंजलि द्विवेदी अनुविभागीय अधिकारी पथरिया।


जो शुल्क निर्धारित है वही लिया जा रहा है अतिरिक्त कुछ नहीं लिया जा रहा है, शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत की है तो क्या कर सकते हैं 

राजकुमार लड़िया, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास पथरिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.