बक्सवाहा| जनवरी माह से राजस्व संबंधी न्यायलीन कार्य बम्होरी एवं बाजना में होगे आयोजित।
संवाददाता | प्रिंस तिवारी
बक्सवाहा । बक्सवाहा विकासखंड में न्यायलीन कार्य को लेकर राजस्व संबंधी कार्य बम्होरी एवं बाजना में जनवरी माह से आयोजित किए जाएंगे । तहसीलदार श्यामाचरण चौबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में आने वाली ग्रामीणों एवं जनता के राजस्व संबंधी न्यायलीन कार्य को लेकर जनवरी माह से बाजना में सोमवार को, एवं बम्होरी में गुरुवार को 12 बजे से मुख्यालय पर आर आई क्वार्टर में प्रकरणों की सुनबाही की जाएगी ।
जनपद सभागार में होगी जनसुनवाई ।
जनसुनवाई बक्सवाहा में 13 दिसंबर से हर मंगलवार को जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी माह जनसुनवाई दिन के अनुसार इस दिन अवकाश होने की स्थिति में अगले कार्य दिवस समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंचायत स्तरीय राजस्व संबंधी कार्य शिविर का आयोजन किया जाएगा शिविर में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
चक्रीय क्रम में भाग लेगे अधिकारी
इन शिविरों के दौरान उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, उपखंड स्तर के समस्त विभागों के अधिकारियों द्वारा चक्रीय क्रम में ग्राम पंचायत के शिविरों में भाग लिया जाएगा इन शिविरों का पर्यवेक्षण और इनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी ।
इन समस्याओं को दी जाएगी प्राथमिकता
इन शिविरों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ, सफाई व्यवस्था, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा योजना, आदि से जुड़ी हुई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने की आदेश दिए गए हैं।



H na jkannn