Type Here to Get Search Results !

बटियागढ़ न्यूज : बटियागढ़ में चल रहा बद्री बाबा का दिव्य चमत्कारी दरबार ।

 

बटियागढ़ में चल रहे बद्री बाबा के दिव्य चमत्कारी दरबार में बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी का हुआ आगमन,लोगो को नशा से दूर रहने की बात।

बटियागढ़ न्यूज समीक्षा 
संवाददाता | संतोष ठाकुर
  




बटियागढ़/

                   बटियागढ़ में करीब 8 महीनों से चल रहे दिव्य चमत्कारी दरबार में सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को शराब छुड़ाने की निशुल्क दवा दी जाती है और अन्य रोगों की भी दवा दी जाती है जिसमें लकवा , बवासीर , धात , हाथ - पैर  तथाअन्य रोगों की जिसमें लोगों को तत्काल ही आराम मिलने लगता है।


                     दवा लेने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं और मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से लोग आकर दवा लेकर जा रहे हैं और लोगों को शत-प्रतिशत आराम लग रहा है,।


दरवार में हनुमान जी महाराज की है कृपा।

        

दरबार में श्री हनुमान जी महाराज बालाजी की कृपा से लोगों को झाड़ा लगाने मात्र से ही लोगों को आराम मिल जाता है, करीब 8 महीनों में लगभग 8000 से ज्यादा लोगों की शराब छूट चुकी है, ।



बुंदेली बौछार के संपादक का आना हुआ :


अतिथि के रूप में बुंदेली बौछार के संपादक सचिन चौधरी जी,आनंद पटेल जी,फुटेरा कला से पत्रकार इरफान हुसैनी खान, जनपद सदस्य पंडित कमल मिश्रा, पंडित आशीष कुड़ेरिया, सहित ग्राम के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही।


दवा देने का समय


शराब छुड़ाने की दवा सुबह 11:00 बजे से दिन के 12:00 बजे तक दी जाती है और इसके बाद अन्य लोगों की लोगों को दवा वितरित की जाती है कई मरीज ऐसे हैं जिन्हें कई सालों से लकवा से ग्रसित हैं उन्हें हनुमान जी महाराज की कृपा से झाड़ा मात्र लगाने से गिरा हुआ आदमी तत्काल ही दौड़ने लगता है।


जिला ब्यूरो संतोष सिंह ठाकुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.