*मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन* के एम.राईट प्रोग्राम के तहत वृद्धजन और विद्यार्थियों को मिली कोविड सुरक्षा।
छतरपुर के विकासखंड बक्सवाहा में *यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी)* व *जॉन स्नो इंडिया* के सहयोग से संचालित *मोमेंटम रूटीन इम्यूनाइजेशन ट्रांसफॉर्मेशन एंड इक्विटी* (M-RITE) प्रोगाम के अंतगर्त शास.उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनवाहा एवं देवपुर में वेक्सिनेशन केम्प आयोजित करवाकर स्कूली छात्र-छात्राओं व 60 वर्ष के वृद्धजनो को कोविड वेक्सिनेशन करवाकर उनको कोविड सुरक्षा से लाभान्वित किया।
53 बच्चो व 18 वृद्धजनों को प्रदान की को विड सुरक्षा।
एम.राईट ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप विश्वकर्मा व संकुल समन्वयक रामनाथ ठाकुर ने जानकारी दी कि संस्था ने विद्यालय में *15 से 17 आयु के 53 बच्चों का वेक्सिनेशन करवाया है और देवपुर में 18 वृद्धजनों को परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें कोविड सुरक्षा प्रदान की है।*
सहयोग रहा :
वेक्सिनेशन शिविर को सफल बनाने में *प्राचार्य श्री तुलसीराम साहू जी* एवं समस्त विद्यालय शिक्षक परिवार, *को-एम्ब्रेसेटर प्रिंस तिवारी* व एम.राईट टीम का सहयोग रहा*।
वेक्सिनेशन कवरेज बढ़ाने में निरंतर कार्यरत संस्था :
बक्सवाहा में स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग के सहयोग से संस्था *मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन* स्थानीय कोविड वालिंटियर के सहयोग से निरन्तर स्कूली बच्चों व जन समुदाय का वेक्सिनेशन कवरेज बढाकर कोविड सुरक्षा प्रदान कर रही है।
H na jkannn