स्वंय सेवी संगठनों का प्रयास - वृद्धजनों को नेत्र सुरक्षा व कोविड सुरक्षा एक साथ।
संवाददाता | प्रिंस तिवारी
*मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन संस्था व JSI के सौजन्य से संचालित *एम राईट* प्रोजेक्ट के अंतगर्त विकासखण्ड बक्सवाहा में स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय स्वंय सेवी संस्था उत्थान सेवा संस्थान के सहयोग से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में कोविड वेक्सिनेशन कैम्प का आयोजन कर 60 वर्ष से अधिक उम्र के 22 वृद्धजनो का वेक्सिनेशन करवा कर उन्हें कोविड सुरक्षा प्रदान करवाई साथ ही नेत्र चिकित्सा से लाभान्वित किया गया।




H na jkannn