Type Here to Get Search Results !

मडिय़ादो | हाई वोल्टेज लाइन की चपेट मे आने से युवक की मौत ।

हाई वोल्टेज लाइन की चपेट मे आने से  युवक  की मौत ।
संवाददाता | समग्र पाण्डेय
खबर मडिय़ादो से है जहां सोमवार  करीब 10 बजे एक युवक की करेंट लगने का घटना क्रम सामने आया है, करेंट से युवक की मौत हो गई 

 जानकारी के अनुसार युवक हेमत पिता परसराम सेन उम्र 30बर्ष निवासी रनेह का युवक बताया जा रहा है जोकि हाल ही में मडिय़ादो के इंदिरा कालोनी में रह रहा  युवक  नहाने के लिए समीप ही किला के निकट नाला पर गया हुआ था किले की बाउंड्री के पास से फूल तोड़ रहा था समीप से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। 


जानकारी लगने पर परिजन मौके पर पहुंचे और चीखने चिल्लाने लगे स्थानीय लोग मोके पर पहुचे युवक को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे ड्यूटीरत डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।

बताया जा रहा है कि मडिय़ादो कस्बे में कई स्थानों पर बिजली के तार बहुत ही कम उचाई पर झूल रहे है जो हादसे का करण बन रहे


मडिय़ादो से इंदिरा कालोनी के ओर जाने वाले मार्ग पर निर्मित पुल के ऊपर से बहुत ही कम उचाई पर हाईवोल्टेज लाईन निकली हुई है 

बता दे कि इसी मार्ग से सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिदिन मडिय़ादो से हाई स्कूल आते जाते है। जो खतरनांक साबित हो सकता है। 

इसके अलावा इंदिरा कालोनी में कालोनी से स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर एलटी  लाईन का जाल बिछा हुआ है जो विद्यार्थियों की जान से खिलवाड़ जैसा है

फ़िलहाल युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच मे जुट गई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.