Type Here to Get Search Results !

माईसेम सीमेंट कम्पनी ने किया सरपंचो एवं सचिवों को सम्मानित

माईसेम सीमेंट कम्पनी ने किया सरपंचो एवं सचिवों को सम्मानित
नीलेश विश्वकर्मा/दमोह

माईसेम सीमेंट नरसिंहगढ़ फैक्ट्री द्वारा दमोह जिले के 15 ग्रामों के सरपंचो एवं सचिवों को आदरपूर्वक आमंत्रित कर प्लांट हेड सुनील कुमार, एच.आर. हेड सुजीत मलिक, इमलाई प्लांट के हेड उमेश वर्मा, लॉजिस्टिक हेड कमल महेश्वरी, एडमिन इंचार्ज दीपक ठाकुर तथा सागर संभाग के सेल्स इंचार्ज अमित बंसल, म.प्र. के कस्टमर सर्विस इंचार्ज इंजी. सर्वेश श्रीवास्तव के द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के बाद सभी आमंत्रित ग्राम के प्रधान भाईयो एवं सचिवों को सम्पूर्ण प्लांट भौतिक रूप दिखाया गया जिसमें उन्होंने देखा की किस प्रकार माईसेम सीमेंट कंपनी सभी भारतीय मानक को ध्यान में रखकर उच्च गुणवत्ता के साथ सीमेंट बना रही है तथा हम सभी दमोह जिले के निवासियों को गौरान्वित होना चाहिए की विश्वस्तरीय हेइडेलबर्ग सीमेंट कंपनी जिसका प्लांट हमारे दमोह जिले में है जो की भारत में तो कार्य कर रही है साथ साथ विश्व के 50 से अधिक देशो में 3000 से अधिक स्थानों पर 150 वर्षों के अनुभव के साथ जर्मन तकनीकी के साथ निरंतर सीमेंट का उत्पादन कर रही है स हम सभी दमोह तथा आसपास के जिले के निवासियों को इस सीमेंट को अपने निर्माण कार्य में उपयोग कर लाभ लेना चाहिए ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस कार्यक्रम में दमोह के सेल्स अधिकारी धीरज वाधवानी, कस्टमर सर्विस अधिकारी इंजी. मुकेश भुसारे, मोबाइल लैब इंजीनियर महेंद्र पटेल, तकनीकी अधिकारी संजू बारमैन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.