छतरपुर। नगर की विश्वनाथ कॉलोनी वार्ड नंबर 3 के पार्षद राहुल गुप्ता (धीरज भैया) द्वारा वार्ड की समस्याओं को लेकर पूरी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से वार्ड में जगह जगह अंधेरा होने की वजह से वार्ड नंबर 3 विश्वनाथ कालोनी के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था। जब इस समस्या को लेकर वार्ड के लोगों ने वार्ड पार्षद राहुल गुप्ता (धीरज भैया) से चर्चा की तो उन्होंने तत्काल एक्सन लेते हुए वार्ड में जगह जगह लगे बिजली खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवा कर पूरे वार्ड में रोशनी करवाई तो वहीं चर्च के बगल से लगे ट्रांसफर के पास वाली गली कुछ समय पहले यहां से पानी की पाइप लाइन डलवाई गई थी इस वजह से पूरे रोड में जगह-जगह गड्ढे एवं चर्च के बगल में ट्रांसफार्मर के पास पुलिया टूटी होने के कारण एक गहरे गड्ढे में तब्दील हो जाने से लोगों को अपने वाहन को डामर रोड पर चढ़ाते समय सड़क हादसे का शिकार होते होते बच जाते हैं तो वहीं कई लोग अपने वाहन का संतुलन खो बैठते और गिर कर घायल हो जाते। इस बात की वार्ड के लोगों ने वार्ड पार्षद से चर्चा की तो वार्ड पार्षद ने तुरंत एक्शन ले कर उस रोड को बुधवार की सुबह से ही मरम्मत कराने लग गए। इन दोनों कार्यों को देख कर वार्ड के लोगों ने मौके पर पहुंचकर वार्ड पार्षद को धन्यवाद देकर उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर वार्ड में रहने वाले पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मन्नूलाल रैकवार, बल्ली रैकवार, ओमी कुशवाहा, तरुण वासुदेव, अशोक राजपूत, गोल्डी सरदार, कल्लू चौबे, पवन गुप्ता, रिंकू सरदार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विशेष अनुबंध के तहत
उमा एक्सप्रेस न्यूज़ पेपर छतरपुर से
H na jkannn