*बागेश्वर धाम सरकार के आगमन के पूर्व तैयरियों को लेकर हुई बैठक*
लोक समीक्षा :- दमोह पत्रकार | नीरज ठाकुर
दमोह। श्री श्री 1008 बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेन्द्र शास्त्री जी महाराज की रामकथा जो कि 24 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 को दोपहर 1 बजें से जबलपुर नाका के पास होमगार्ड मैदान में आयोजित की गई है। रामकथा की तैयरियों को लेकर गायत्री गेट के पास समस्त शिष्यों ने विधायक प्रशिक्षण केन्द्र में बैठक आयोजित की गई। जहॉं बागेश्वर धाम शिष्य मंडल दमोह सागर जिले एवं अन्य जिले के शिष्यों से उनके कार्यक्रम में होने वाली व्यवस्थाये जिनमें प्रथम कलश यात्रा आशीर्वाद गार्डन से बूंदाबहु मंदिर में पूजन अर्चन के बाद होम गार्ड मैदान पहुंचेगी। आवासीय भंडारा पार्किग व्यवस्था को लेकर शिष्य मंडल जो कि दूर दूर से आयेगे साथ ही यजमानों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई और नगर एवं जिले के शिष्यों को उनकी जिम्मेदारी कौन कहॉं कौन सी व्यवस्थाये देखना उस पर चर्चा की गई गौरतरव है कि जब वह पिछले दिनो अल्प प्रवास पर दमोह आये थे तब कथा संयोजक विधायक अजय टंडन ने उन्हें रामकथा के लिये आमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया थ। बैठक में शिष्य मंडल ने यह भी बाते रखी की कार्यक्रम में किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की परेशानी न आये और वह बागेश्वर घाम सरकार के प्रवचनों का सन कर धर्म लाभ ले सके इसका विशेष ध्यान रखा जाये। बैठक में मुख्य रूप से अलग अलग व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियों का गठन कर जबाबदारी दी गई। इस बैठक में श्री महंत जी, रामगोपाल मंदिर हटा, महत जी बालाजी मंदिर हटा, डॉ.रजनीश विश्वकर्मा सागर, सोनू टंडन, दीपक सिंघानिया, पारूल टंडन, आशीष चतुर्वेदी, शरद अचायी, मस्तराम पटेल, सुशील व्यास, राकेश अग्रवाल, दिनेश असाटी, मदन अग्रवाल, राजा रौतेला, राशू चौहान, शैलेन्द्र सिंह, मनोज देवलिया, आशा दुबे, मिथलेश राजपूत, मोहनी राजपूत, पुरषोत्तम पटेल तथा संयोजक अजय टंडन जी ने सभी से अपील की है इस कथा में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लें।
टैग lok Samiksha news , lok samiksha news Damoh , damoh news samiksha
ADD -
अपने आस पास की खबरे भेजे लोक समीक्षा न्यूज पर सम्पर्क करें लोक समीक्षा प्रतिनिधि 9754632794

H na jkannn