जीनियस ऑफ दमोह आयोजन की ब्लॉक स्तरीय बैठक संपन्न|
बुंदेलखंड सहित प्रदेश और देश के वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों के इतिहास का होगा वर्णन|
लोक समीक्षा | पथरिया
आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित दी जीनियस ऑफ दमोह जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2022-23 के संदर्भ में आयोजन समिति छात्र क्रांति दल एवं छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा पटैल के निर्देशन में पथरिया विकासखंड स्तरीय आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण विकासखंड के समिति सदस्य उपस्थित रहे बैठक में आयोजन के संदर्भ में विचार विमर्श करते हुए परीक्षा केन्द्रों एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई|
आयोजन समिति अध्यक्ष कृष्णा पटैल ने बताया कि हम सभी आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो वहीं छात्र छात्राओं को इस अभियान और विचारधारा से कैसे जोड़ा जाए इसी पहल को लेकर संस्था द्वारा इस वर्ष की जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव को समर्पित की गई है देश ,प्रदेश बुंदेलखंड सहित तमाम वीर योद्धाओं के जीवन को विद्यार्थियों तक इस प्रतियोगिता के माध्यम से पहुंचाने का हमारी संस्था का प्रयास है आज इसी क्रम में पथरिया विकासखंड की आयोजन समिति की बैठक का आयोजन कर सभी कार्यों की समीक्षा की गई एवं अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया है|
बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन के पथरिया प्रभारी दिलीप पटैल, नगर अध्यक्ष अरविंद पटैल, विजय तिवारी,सुदेश चौरसिया,एड. जितेंद्र दुबे,जीवन यादव,यज्ञ नारायण पांडे, शिखा पांडे, उषा पटेल, लखन पटेल, अनुज पटेल, त्रिलोक पटेल, ब्रजकिशोर पटेल, अभिलाषा पटेल, शिखा पटेल,कपिल राठौर, प्रध्युमन महाजन, महेन्द्र अहिरवार, बसंत पटैल, घनश्याम पटैल, तीरथ पटैल, महेंद्र कुर्मी सहित आयोजन समिति के अनेक सदस्यों और पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही|
दमोह जिले की खबरों एवं विज्ञापन के लिए
वेबसाइट को फॉलो करे ।
हमारे प्रतिनिधि से संपर्क करें 9754635794




H na jkannn