Type Here to Get Search Results !

सागर | मूलभूत सुविधाओं से वंचित बघवारा ग्रामवासी

  मूलभूत सुविधाओं से वंचित बघवारा ग्रामवासी 

  देवरी कला/केसली ।

रत ठाकुर की रिपोर्ट

सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है, लेकिन अभी भी कई गांव ऐसे हैं, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, पानी आदि सुविधाओं से लोगों को वंचित होना पड़ रहा है। ऐसा ही सुविधाओं से वंचित एक गांव है सागर जिले के देवरी विधान सभा अन्तर्गत विकासखंड केसली के ग्राम पंचायत बघवारा में देखना को मिला , 


देवरी विधान सभा अन्तर्गत केसली विकासखंड की ग्राम पंचायत बघवारा के ग्राम वासियों ने बताया कि माता मंदिर के सामने बनने वाली नाली निर्माण का  आधा अधूरा कार्य किया गया और उसका पूरा पैसा निकाल लिया गया इसी प्रकारपंचायत भवन बगवारा के सामने की बाउंड्री वाल का पैसा  भी पंचायत द्वारा डकार लिया गया एवं खेल ग्राउंड का पैसा ,  बलराम तालाब का पैसा ग्राम पंचायत की  बघवारा में सरईवन गांव के सीसी रोड का पैसा  सचिव सचिन शुक्ला द्वारा निकाल लिया गया जोकि सीसी रोड का अभी तक निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ । पूर्व में भी पैसे आहरण कर लिए गए सचिव एवं पूर्व सरपंच पूर्व सहायक सचिव की मिलीभगत से भ्रष्टाचार कर राशि आहरण कर ली गई  जिसको लेकर ग्राम वासियों ने शासन प्रशासन से गुहार लगाई

इस भ्रष्टाचार में जो भी लिप्त है उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो

इन भ्रष्टाचारियों की वजह से शासन-प्रशासन की योजनाओं का लाभपात्र व्यक्तियों तक नहीं पहुंच पाता है और जो व्यक्ति इन लोगों के संपर्क में रहते है उन लोगों तक ही योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है और बाकी लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है ।यदि ग्राम पंचायत बघवारा में सही ढंग से अधिकारियों द्वारा  जांच हो जाए तो लाखों रुपए के फर्जी बिल सामने आ जाएंगे ग्राम वासियों में शंभू आदिवासी,संजू आदिवासी , रतन आदिवासी ,भूरे आदिवासी,किशोरी आदिवासी , अदि ग्राम वासियों ने अपनी समस्याएं बताईं ।अब देखना यह है कि पंचायत के कर्मचारियों पर आला अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं ।


।। 50 रूपए में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए मजबूर बघवारा ग्रामवासी  ।।


शासन के द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने को लेकर और गरीबों को इलाज कराने को लेकर आयुष्मान योजना लाई गई। ऐसे में अब आयुष्मान योजना का लाभ पंचायत स्तर पर देने को लेकर शासन की तरफ से कवायद की जा रही है, जहां पर अब गांव में ही पंचायत सहायक आयुष्मान कार्ड को बना सकेंगे।


जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए शासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। अब शासन ने पंचायत सहायकों को आयुष्मान कार्ड बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

लेकिन केसली जनपद के ग्राम पंचायत बघवारा में कुछ और ही हाल दिख रहा है 

इस पंचायत में सचिव एवं सहायक सचिव से  पंचायत संबंधित कार्य ना करने की वजह के लिए कॉल करके बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा डबल चार्ज है इसलिए मैं वहां का काम नहीं देख रहा हूं सचिव देख रहे हैं उनसे बात करले।


इनका कहना

 मेरे द्वारा सीसी रोड के पैसे निकाले गए हैं सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए रेत महंगी थी तो अभी निर्माण कार्य नहीं कराया गया ।

बघवारा सचिव

सचिन शुक्ला 


नका कहना


मैं अभी सब इंजीनियर के लिए बोलती हूं और जो जांच रिपोर्ट आएगी मैं उस पर कार्रवाई करवाऊंगी हूं 

 पूजा जैन 

सीईओ केसली जनपद अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.