Bhagwan Shiv भगवान शिव का अलौकिक सौन्दर्य 2022
➤ कहानी ➤
भगवान गणेश कई दिनो से किसी बात को लेकर चिंतित थे। वह किसी को भी अपनी चिंता का कारण नहीं बताना चाहते थे परन्तु जब भगवान शिव ने उन्हे चिंतत देखा तब भगवान शिव वोले प्रिय गणेश तुम किस बात को लेकर इतने चिंतित हो मुझे बताओ मै तुम्हारी चिंता का कारण जानकर उसे दुर करने का प्रयास करूगा और तब गणेश जी व्यकुल हो उठे और वोले पिताजी मै आपसे कुछ मागना चहता हू। शिवजी ने कहा बोलो क्या मागना चाहते हो तब भगवान गणेश बोले पिताजी मैं आपके शरीर पर लिप्त भस्म के अंदर क्षुपे उस सौंदर्य को देखने चाहता हू जिस सौन्दर्य का दर्शन स्वयं मेरी मां ने भी नही किया।
भगवान शिव गणेश जी के कहने पर उस भस्म के अंदर क्षुपे सौदर्य को दिखाने के लिए तैयार हो गये। जब इस बात की भनक तीनो लोको मे स्थित समस्त देवी देवताओ को लगी तो सभी भगवान शिव के रूप सौदर्य का दर्शन करने के लिए कैलास पर्वत पर पहुचे।
भगवान शंकर ने भष्म को हटाने के लिऐ अपनी जटाओ को खोला जैसे ही भगवान शंकर ने जटाओ को खोला तो जटाओ से जल बहाना प्ररंभ हो गया और जब शंकर भगवान न जटाओ को खोला तो जटाओ से निकले जल का कुछ भाग भगवान शिवजी के शरीर पर गिरा जिससे भगवान शंकर के शरीर पर लिप्त भष्म हट गयी और जैसे ही शरीर से भष्म हटी
H na jkannn