Type Here to Get Search Results !

पन्ना | भारतीय सेना में अहीर रेजीमेन्ट की गठन की मांग ।

 


भारतीय सेना में अहीर रेजीमेन्ट की गठन की मांग अहीर यादव समाज  द्वारा जोरशोर से उठाई जा रही है। जिला मुख्यालय पन्ना में आज वीर अहीर निर्माण सेना के तत्वावधान मैं सैकड़ों की संख्या में यादव  समाज के युवकों द्वारा इस संबंध में  श्री जुगल किशोर जी मंदिर से रैली निकाली गई तथा अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दरोडा को सौंपा गया।


सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि यदुवंशियों का इतिहास हमेशा शौर्य पूर्ण रहा है। राष्ट्रहित में देश के लिए आजादी से पूर्व एवं आजादी के बाद जब भी विपदा आई तब अपने अदम साहस और शौर्य का परिचय देते हुए देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर किये गये। आंतकियों तथा शत्रु राष्ट्र ने भारत की भूमि पर जब-जब बुरी नजर


डाली तब-तब अहीर  समाज के लोगों ने उनका आगे बढ़कर मुकाबला किया। अहीर समाज की प्रतिष्ठा, मान, सम्मान, स्वाभिमान व योद्धाओं के त्याग बलिदान व देश भक्ति के समपर्ण भाव को देखते हुए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेन्ट का गठन किया जाना आवश्यक है, । वीर अहीर निर्माण सेना के जिला अध्यक्ष रावेन्द्र नत्थू सिंह यादव के नेतृत्वमें आयोजित रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम में युवा प्रदेश सचिव | सत्यजीत सिंह यादव, बृजमोहन सिंह यादव, मीना सिंह यादव, नत्थू यादव, राजेन्द्र सिंह, राम सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष शरद यादव राजवेन्द्र , सुरेंद्र यादव ,व मानवेन्द्र यादव, सरेन्द्र यादव,  नरेन्द्र, जय हिन्द, बृजेन्द्र यादव, सचिन, शुभम , कुलदीप, विकास, धीरेन्द्र, संजय, संजू, अभय, भूपेन्द्र यादव सहित बडी संख्या में शामिल थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.