Type Here to Get Search Results !

VFX के पीछे विमल वाले भैया | ADIPURUSH का बॉयकॉट |

 फिल्म आदिपुरुष के बॉयकॉट कहानी हुई स्टार्ट . 

सैफ अली खान और कृति सेनन  ,सुपर स्टार प्रभास,  स्टारर फिल्म आदिपुरुष का  2 अक्टूबर ( रविवार )को टीजर रिलीज हुआ। मूवी के  कैरेक्टर्स का लुक देखने के बाद इसके बॉयकॉट की कहानी भी शुरू हो गई है।

ओम राउत ने किया है फिल्म को निर्देशित 

ओम राउत के निर्देशन  में बनी  फिल्म आदिपुरुष अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है,  इस फिल्म को  हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म लगभग 500 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में देखना यह  होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है। ओम राउत की बात करें तो उन्होंने तानाजी और सिटी ऑफ गोल्ड, जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं।


 सोशल मीडिया पर यूजर्स ने फिल्म और इसके कैरेक्टर्स को यह कहते हुए ट्रोल किया कि मूवी में तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है। 

आदिपुरुष में सैफ के लुक पर विवाद 

हिंदू महासभा ने कहा- 

सैफ अली खान के रावण अवतार पर भाजपा, हिंदू महासभा और यूजर्स ने गुस्सा जताया है। अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने तो उनके लुक को आतंकी खिलजी से कम्पेयर कर दिया है।

 MP के गृह मंत्री की चेतावनी- लीगल एक्शन लेंगे

आदिपुरुष के कई सीन पर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अपनी  कड़ी आपत्ति जताई है। गृह मंत्री ने कहा कि फिल्म में हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात और धार्मिक भावना को आहत करने वाले कई आपत्तिजनक सीन है। इस पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक ओम राउत को लेटर लिख रहा हूं। इसके बाद भी आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए जाते हैं तो कानूनी पक्ष पर विचार किया जाएगा



नरोत्तम बोले- हनुमानजी के अंग वस्त्र चमड़े के दिखाए

फिल्म में देवदत्त नागे हनुमान जी महाराज के  किरदार में नजर आए हैं। शरीर पर चमड़े की बेल्ट होने की वजह से देवदत्त नागे  भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं ।


सैफ़ के बयान को किया जा था ट्रोल - 

सैफ का भी एक बयान सामने आया है, जिसकी वजह से उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा हैं। कुछ साल पहले सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने बच्चे का नाम "  राम  " नहीं रख सकते, बल्कि वो तैमूर या कोई ऐसा नाम रखने में ज्यादा कंफर्टेबल रहेंगे। लोगों कहते है  कि जब वो अपने बच्चों का नाम राम नहीं रख सकते, तो फिल्म में वो रावण का किरदार क्यों निभा रहे हैं।


यूपी के डिप्टी सीएम बोले , सनातन धर्म के साथ  छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं

 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसे सनातन धर्म  संस्कृति पर हमला बताया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर किसी भी व्यक्ति को हमला करने या बदलाव करने की इजाजत नहीं है। हम आदिकाल से इसी प्रकार से रहकर भारतीय संस्कृति का पूरी दुनिया में पताका फहरा रहे हैं - हमारे पूर्वजों ने वसुधैव कुटुंबकम का नारा दिया था।

फिल्म के VFX से है सभी , असंतुष्ट :

 दर्शक आदिपुरुष के VFX से भी आकर्षित नहीं हैं। यूजर्स का कहना है कि ये किसी कार्टून या एनिमेशन मूवी से भी खराब है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि इतने खराब VFX के साथ पैन इंडिया फिल्म कैसे बन सकती है। वहीं आदिपुरुष के टीजर में दिखाई गई लंका भी लोगों को ना पसंद  नजर आ रही है , कुछ भी कहे लेकिन इस VFX के पीछे विमल वाले भैया का हाथ है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.