अयोध्या केंट होगा , फैजाबाद का नया नाम - रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी मंजूरी ।
लोक समीक्षा | ब्यूरो
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दशहरा समारोह के पहले बड़ा ऐलान किया है ।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद 5 अगस्त 2020 को पीएम नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का शिलान्यास किया था. इसके बाद से मंदिर का निर्माण चल रहा है. बता दें कि कोर्ट के फैसला आने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ श्रेत्र ट्रस्ट का गठन किया था. इसको देखते ही हुए ही फैजाबाद कैंट का नाम बदलकर अयोध्या कैंट किया गया है.
![]() |
| Src- https://wwwiaspreparation.blogspot.com |


H na jkannn