बक्सवाहा - बटियागढ़ मार्ग पर गेंहू से भरा ट्रक पलटा ।
लोक समीक्षा :- बक्सवाहा
आशीष साहू
![]() |
Buxwaha |
![]() |
Buxwaha |
बुधवार को बक्सवाहा से बटियागढ़ जाने वाले मार्ग पर गेंहू से भरा ट्रक पलट गया ।
जानकारी के मुताबिक MP 37 H 2047 नंबर का ट्रक , ईशानगर से उड़ीसा जा रहा था | बक्सवाहा - बटियागढ़ मार्ग पर नीमन तिराहा के पास मवेशियो के अचानक रास्ते में आ जाने से, ट्रक अनियंत्रित हो गया और असंतुलित होकर पलट गया ।
ट्रक ड्राईवर पप्पू यादव ने बताया कि ट्रक में गेंहू भरा हुआ है । तथा यह ईशानगर से उड़ीसा जा रहा था रास्ते में अचानक मवेशियों के घुस आने की वजह से ट्रक को सड़क से उतारना पड़ा जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और संतुलन खोकर पलट गया ।
H na jkannn