जबेरा जनपद उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य केंद्र जबेरा का किया निरीक्षण जगह जगह मिली गंदगी |
लोक समीक्षा | दमोह
संवाददाता | समग्र पाण्डेय
जवेरा।मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान को लेकर लाखो रुपे खर्च किए जा रहे है वहीं पर अधिकारियों ठेकेदारों द्वारा स्वच्छता के नाम पर जो पैसे आते हैं उन्हें डकार लिया जाता है जनपद पंचायत जबेरा के सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण जनपद पंचायत ब्लॉक उपाध्यक्ष रश्मि डॉक्टर सुजान सिंह जी ने किया निरीक्षण के दौरान पाया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के भीतर और बाहर गंदगी का अंबार लगा हुआ है गंदगी इतनी कि लोग मजबूरी में स्वास्थ्य केंद्र के अंदर सांस ले रहे हैं अस्पताल में भर्ती महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि मुझे डर है कि मुझे एवं मेरे बच्चे को कोई बीमारी ना हो जाए मजबूरी बस हम लोग इस अस्पताल का उपयोग कर रहे हैं महिलाओं ने कहा कि आप खुद देख सकते हैं कि सांस लेना कितना मुश्किल हो रहा है शौचालय के स्थान पर गंदगी पानी पीने के स्थान पर गंदगी कमरे के अंदर गंदगी खिड़कियों में गंदगी महीनों का कचरा भी साफ नहीं किया जाता है ना डस्टबिन साफ़ किए जाते हैं और इसमें कीड़े मकोड़े पल रहे हैं जिसके कारण रात्रि में इतना अधिक मच्छर पनप रहा है कि बिना पंख के 1 मिनट भी नहीं रह सकती अस्पताल के संरक्षण अधिकारियों से बात की तो उन्होंने एक दुसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर बात को टाल दिया
*इनका कहना* जबेरा बीएमओ डॉ डीके राय का कहना है कि ठेकेदार आलोक मुखरिया द्वारा सफाई कर्मचारियों को पेमेंट नहीं दिया जा रहा है इसीलिए सफाई कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हमारे द्वारा भी कई बार आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई
H na jkannn