बटियागढ़ थाना अंतर्गत सैडारा गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी।
लोक समीक्षा | दमोह
संवाददाता | समग्र पाण्डेय
 |
लोक समीक्षा न्यूज | बटियागढ़ |
बटियागढ़ | जानकारी के अनुसार मृतक के भाई श्यामलाल पटेल ने बताया कि मृतक राधे पटेल उम्र 55 वर्षीय कल शाम को देवी जी विसर्जन में साथ में था और इसके बाद वह घर को चला गया और उसने अपने घर में पंखे के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जैसे ही परिजनों को सूचना लगी और परिजनों ने जाकर देखा तो मृतक राधे पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और तुरंत ही परिजनों ने बटियागढ़ थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी और आज बटियागढ़ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया वहीं पुलिस के द्वारा बड़ी सुष्मिता के साथ मामले की जांच की जा रही है।सहयोगी संतोष पटेल |
H na jkannn