प्रसिद्ध अभिनेत्री चाहत पाण्डेय पहुंची दमोह , पहले मिली शहीद आकिल खान के परिजनों से |
संवाददाता : समग्र पाण्डेय
का अपने गृह नगर आगमन हुआ मुंबई से दमोह पहुँचते ही सबसे पहले दमोह का लाल बीएसएफ जवान शहीद आक़िल खान के परिजनों से मिलने और अपनी शोक संवेदनाएं देंनें पहुँची उन्होंने आक़िल खान के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें याद करते हुए कहा कि भारतीय सेना में जिन्हें देश सेवा करने का अवसर मिलता है वो लोग नसीब वाले होते है और जो देश सेवा में शहीद हो जाते है उनके परिवार का ईश्वर भी ध्यान रखता है जो अपने वतन की खातिर शहीद हो जाते है हम सब को अपने भाई आक़िल खान जी पर गर्व हसि वे सिर्फ दमोह ही नहीं बल्कि प्रदेश की शासन थे आक़िल खान जी को मेरा सैल्यूट है शत शत नमन इसके बाद चाहत पाण्डे ने आक़िल के माता पिता और उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाकात की उन्होंने कहा शहीद आक़िल जी के फूल जैसे मासूम से बच्चे हैं जिनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा इस परिवार के साथ हम सब हैं क्योंकि भाई शहीद आक़िल हम सब दमोह के लोगों के दिल में बसते हैं उन्होंने हमारे दमोह का मान बढ़ाया आर्मी ज्वाइन करके और वे देश की सेवा करते हुए हम सब से विदा हुए जब हमने मुंबई में सुना और जब मीडिया में देखा तो तभी से यहाँ आने की ख्वाहिश थी सो मम्मी से कहा दमोह आते ही शहीद आक़िल खान जी के घर जाऊँगी सो यहाँ आने हुआ आए दमोह के बेटे को श्रद्धांजलि दी हैउनके साथ उनकी माँ शिक्षिका भावना पाण्डे भी साथ उपस्थित रहीं।
प्रतिदिन टीवी पर प्रसारित होने बाले सीरियल नथ जेवर और जंजीर की मुख्य नायिका हैं जिनके और भी सीरियल प्रसारित अन्य टीवी चैनलों पर आ रहे ।
H na jkannn