खेर माता धाम जबेरा में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न ।
लोक समीक्षा | दमोह
संवाददाता समग्र पाण्डेय
जबेरा जनपद पंचायत अध्यक्ष बनाए जाने पर । श्री विनोद राय द्वारा खेर माता धाम मैं विशाल भंडारे का आयोजन करते हुए सभी को सूचित करते हुए बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार उत्तराखंड की ओर से 24 कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ 14 नवंबर 2022 सोमवार से 17 नवंबर 2022 गुरुवार तक सगौड़ी खुर्द मे खेर माता धाम जिला दमोह सिग्रामपुर तहसील जबेरा में किया जा रहा है जिसकी सूचना उपरांत आज खेर माता धाम में भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ, जनपद अध्यक्ष जबेरा द्वारा बताया गया कि 14 नवंबर दिन सोमवार को भव्य कलश यात्रा एवं संगीत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। 15 नवंबर दिन मंगलवार को ध्यान,योग,व्यायाम देवपूजन गायत्री महायज्ञ पुंसवन संस्कार संगीत प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। 16 नवंबर दिन बुधवार को गायत्री महायज्ञ स्वास्थ्य शिविर निशुल्क संगीत प्रवचन सम्मान एवं दीप महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। 17 नवंबर दिन गुरुवार को वृक्षारोपण गायत्री महायज्ञ पूर्णाहुति विदाई एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आज दिनांक 8 नवंबर दिन शनिवार को समिति की बैठक संपन्न कर आगे की रूपरेखा तय कर कार्य अनुसार सभी को अपने अपने कार्य बता जाएंगे । एवं सभी से आग्रह करते हुए कहां गया कि इस महान धार्मिक अनुष्ठान में सहभागी बन कर तन-मन-धन का सहयोग प्रदान करते हुए अपना जीवन धन्य बनाएं।



H na jkannn