Type Here to Get Search Results !

madhypradesh congress , मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जारी किए मीडिया जिले प्रभारी ।

http://wwwiaspreparation.blogspot.com 
लोक समीक्षा न्यूज 

प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश प्रवक्ताओं को सौंपे जिलों में  मीडिया -प्रभार 
कमलनाथ जी के निर्देश पर मीडिया अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने जारी की सूची  

भोपाल, 21 सितम्बर 2022
 ब्यूरो भोपाल प्रतिनिधि - समग्र पाण्डेय 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर जिलों में मीडिया के माध्यम से पार्टी को और अधिक गतिशील बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं को जिलों में जिम्मेदारी सौंप जिला प्रभारी बनाया गया है। 
प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि ये जिला प्रभारी जिलों में मीडिया से समन्वयक स्थापित कर कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति उसके प्रचार-प्रसार के हेतु जिला कांग्रेस अध्यक्षों और पार्टी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारियों से तादात्म स्थापित कर पार्टी की मजबूती के लिए सहयोग करेंगे। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित होने वाले धरना, प्रदर्शन, आंदोलन एवं विभिन्न गतिविधियों का समुचित प्रचार-प्रसार मीडिया के माध्यम से करेंगे। 
श्री मिश्रा ने कहा कि जिलों में नियुक्त मीडिया प्रभारी स्थानीय मुद्दों पर फोकस कर स्थानीय मीडिया, ट्वीट, फेसबुक पर सक्रियता से उठायेंगे। वहीं स्थानीय समस्याओं, घटित होने वाली घटनाओं पर पैनी निगाह रखते हुए जनहित में भाजपा के खिलाफ मीडिया में अपनी बात रखेंगे।
श्री मिश्रा ने कहा कि जिन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ताओं को जिलों का प्रभारी सौंपा गया है, वे हैं:-
  •  मृणाल पंत-धार-झाबुआ, 
  • अवनीश बुंदेला-टीकमगढ़-निमाड़ी,
  • स्वदेश शर्मा-भिंड-ग्वालियर, 
  • मिथुन सिंह अहिरवार-रायसेन-विदिशा,
  •  राम पांडे-ग्वालियर-मुरैना, 
  • आनंद जाट-सीहोर-देवास, 
  • अजीत सिंह भदौरिया-शिवपुरी-गुना, 
  • सिद्धार्थ राजावत-दतिया-मुरैना, 
  • श्रीमती दीप्ति सिंह-खंडवा-बुरहानपुर,
  •  अभिनव बरोलिया-सिवनी,
  •  रोहित नायक-पन्ना-सतना, 
  • संजय महेन्द्र-अशोकनगर-श्योपुर,
  •  विक्की खोंगल- बालाघाट-मंडला,
  •  अवनीश भार्गव-शहडोल-अनूपपुर, 
  • केदार सिरोही-बैतूल-हरदा, 
  • कुंदन पंजाबी-नरसिंहपुर, 
  • जितेद्र मिश्रा-डिंडौरी,
  •  संतोष सिंह परिहार-रीवा-सीधी, 
  • संतोष सिंह गौतम-इंदौर-उज्जैन,
  •  आनंद तारण-सीहोर, 
  • संदीप सबलोक-सागर-दमोह, 
  • राजकुमार केलू उपाध्याय-होशंगाबाद,
  •  योगेश यादव-आगर मालवा-खरगौन, 
  • विक्रम खंपरिया-कटनी जबलपुर, 
  • अपराजिता पांडे-राजगढ़-शाजापुर,
  •  देवाषीश जरारिया-छतरपुर, 
  • अमिताभ अग्निहोत्री-उमरिया, 
  • अनुराधा सिंह-भिंड, 
  • अभिषेक बिलगैंया-सागर, 
  • रवि वर्मा-सिंगरौली-शहडोल, 
  • रेवतीरमण राजूखेड़ी-रतलाम-बड़वानी, 
  • सुश्री पूजा चौकसे-इंदौर,
  •  पंकज शर्मा-रतलाम, 
  • आर.पी. सिंह-ग्वालियर, 
  • अमित तावडे-अशोकनगर,
  •  सुश्री दीप्ति पांडे-छतरपुर,
  •  सुश्री निधि श्रीवास्तव-दमोह,
  •  प्रशांत गुरूदेव-राजगढ़ और फिरोज सिद्दीकी-नर्मदापुरण।



खबरों के  लिए  संपर्क करे :- 
लोक समीक्षा प्रतिनिधि 
अधिक जानकारी के लिए व्हाटसएप करे 
9754632794 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.